PM मोदी ने महिला आरक्षण बिल पारित होने पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को कुछ यूं दिया सम्‍मान

पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश की सभी महिलाओं को आज बधाई देता हूं. कल और परसों हमने एक नया इतिहास बनते देखा. हमारा यह सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें उस इतिहास को बनाने का अवसर दिया."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

महिला आरक्षण बिल लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में भी पास हो गया.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पारित होने की खुशी के बीच शुक्रवार को भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे. पीएम मोदी का महिला कार्यकर्ताओं ने मंच पर अभिनंदन किया तो उन्‍होंने झुककर महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. एक वीडियो में प्रधानमंत्री को हाथ जोड़कर झुकते देखा जा सकता है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक महिला को अपने पैर छूने से भी रोका. वहीं भाजपा मुख्यालय में महिला कार्यकर्ता डांस करती और रंगों से खेलती नजर आईं.  

पीएम मोदी ने कहा, "मैं देश की सभी महिलाओं को आज बधाई देता हूं. कल और परसों हमने एक नया इतिहास बनते देखा. हमारा यह सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें उस इतिहास को बनाने का अवसर दिया." उन्होंने कहा, कुछ फैसले देश की तकदीर बदलने की ताकत रखते हैं. 

पीएम मोदी ने बाद में इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, "ऊर्जावान महिला सांसदों से मिलने का सम्मान मिला, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने से काफी रोमांचित हैं. यह देखकर खुशी है कि परिवर्तन के अग्रदूत उसी कानून का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसका उन्होंने समर्थन किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ ही भारत उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य के शिखर पर खड़ा है और हमारी नारी शक्ति इस परिवर्तन के मूल में है." 

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण की बात करीब तीन दशकों से की जा रही थी.  उन्होंने कहा कि पूर्व के प्रयासों में प्रतिबद्धता की कमी थी और महिलाओं का अपमान भी किया गया था. 

Advertisement

करीब तीन दशकों की बाधाओं के बाद इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक विधेयक को कल राज्यसभा से मंजूरी मिल गई. 

इसके लागू होने पर लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी. इसके अलावा राज्य विधानसभाओं में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* महिला आरक्षण बिल को लेकर BJP मुख्यालय में PM मोदी का भव्य स्वागत
* बुके दिया, शॉल पहनाई...राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर ऐसे जताया PM मोदी का आभार
* Women's Reservation Bill: संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल पास होने पर किसने क्या कहा? यहां पढ़ें

Topics mentioned in this article