"कांग्रेस एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने की कोशिश कर रही" : लोकसभा में PM मोदी का तंज

PM मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रफ्तार से चला होता तो यह काम करने में 100 साल लगते. इसमें पांच पीढ़ियां गुजर जाती. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

PM मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. (फाइल)

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे. पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. उन्‍होंने विपक्षी दलों खासतौर पर कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्‍ट को बार-बार लॉन्‍च करने के चक्‍कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. साथ ही पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस के खिलाफ हल्‍ला बोला. 

उन्‍होंने कहा, "हम परिवारवाद उसे कहते हैं जो पार्टी, परिवार चलाता है. जो पार्टी, परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है. जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग ही करते हैं. वो परिवारवाद है."

विपक्ष की हालत के लिए कांग्रेस जिम्‍मेदार : PM मोदी 

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को भी घेरा और कहा, "आज विपक्ष की जो हालत है, इसकी सबसे बड़ी दोषी कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस को एक अच्‍छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला था, लेकिन 10 सालों में उस दायित्‍व को निभाने में भी विफल हो गए."

काम की रफ्तार को लेकर भी कांग्रेस पर बरसे 

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज जिस रफ्तार से काम हो रहा है. कांग्रेस उसकी कल्‍पना भी नहीं कर सकती है. उन्‍होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए. इनमें से शहरी गरीबों के लिए 80 लाख मकान बनाए गए हैं. उन्‍होंने सवाल किया कि अगर कांग्रेस की सरकार में यह घर बने होते तो क्‍या हुआ होता? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रफ्तार से चला होता तो यह काम करने में 100 साल लगते. इसमें पांच पीढ़ियां गुजर जाती.

ये भी पढ़ें :

* "अलायंस का बिगड़ा एलाइनमेंट, एक-दूसरे पर विश्वास नहीं..." : PM मोदी का 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना
* "विपक्ष की आज जो हालत, उसकी दोषी कांग्रेस" : लोकसभा में PM मोदी के विपक्ष पर 10 बड़े वार
* "चुनावी साल है, कुछ तो अच्छा करते..." : PM मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर किए ये 10 वार

Topics mentioned in this article