PHOTOS: बेटी संग लालू की सेल्फी और काशी में संतों की भीड़, ऐसा दिखा चुनाव का 7वां फेज

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर में प्रधानमंत्री मोदी, अनुराग ठाकुर, रवि किशन, कंगना रनौत, हरसिमरत कौर, मनीष तिवारी, अभिषेक बनर्जी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी रोहिणी संग सेल्फी लेते लालू यादव और राबड़ी देवी

लोकसभा चुनाव 2024 अब अंतिम पड़ाव पर है. आज सातवें और अंतिम दौर में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. आख़िरी दौर के मतदान में 900 से ज़्यादा उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. वहीं 10 करोड़ से ज़्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे. आख़िरी चरण में एक लाख से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर में प्रधानमंत्री मोदी, अनुराग ठाकुर, रवि किशन, कंगना रनौत, हरसिमरत कौर, मनीष तिवारी, अभिषेक बनर्जी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के दौरान साधु एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मतदान करते हुए.

कोलकाता में भी साधु-संत कुछ इस तरह से ही भारी संख्या में वोट करने पहुंचे.

  

हरभजन सिंह भी पंजाब के जालंधर में 7वें चरण के तहत चल रहे मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे.

रोहिणी आचार्य अपनी मां राबड़ी देवी संग मतदान करने पहुंचीं.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article