दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना, पंजाब में हल्की बारिश का अनुमान : मौसम विभाग

09 और 10 तारीख को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में में गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा या बर्फबारी का अनुमान है. 09 और 10 फरवरी को उत्तरी पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं कई दिनों से लगातार धूप खिली रहने के कारण राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ है. यहां दिन में पारा 30 डिग्री तक चढ़ने लगा है. हालांकि अनेक इलाकों में रात का तापमान अब भी पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यही क्रम फिलहाल बने रहने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.5 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में आठ डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में आठ डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस और हिसार में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: छह डिग्री सेल्सियस, 15 डिग्री सेल्सियस, 9.4 डिग्री सेल्सियस, 10.7 डिग्री सेल्सियस और 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

10 तारीख तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. उसके बाद 12 फरवरी तक 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है. गुजरात में 11फरवरी के बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में तापमान बढ़ने की संभावना है. 09 और 10 तारीख को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में में गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा या बर्फबारी का अनुमान है. 09 और 10 फरवरी को उत्तरी पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
"थैंक यू शशि जी" : लोकसभा में थरूर को देख PM मोदी ने कहा, BJP सांसद बोले- "हो गया कांग्रेस में बंटवारा"
"वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं...": PM नरेंद्र मोदी ने कसा राहुल गांधी पर तंज

Advertisement
Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ
Topics mentioned in this article