5 minutes ago
नई दिल्ली:

Sansad March LIVE Updates: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा काटा. इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. सभी सांसदों को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया और कुछ देर बाद उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया.

दिल्ली पुलिस के विपक्षी सांसदों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है. ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे. हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं. ऐसा कैसे संभव है?''

Sansad March LIVE Updates:

Aug 11, 2025 14:15 (IST)

प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Aug 11, 2025 14:03 (IST)

हम इस देश के लोगों की आवाज हैं: कर्नाटक उपमुख्यमंत्री

राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है, हमें अभी तक नहीं मिला है. उन्हें मामले दर्ज करने दीजिए. हम इस देश के लोगों की आवाज हैं. हमने भी काफी शोध के बाद देश के लोगों को जानकारी दी है..."

Aug 11, 2025 13:55 (IST)

हंगामा करना था तो सांसद क्यों बने: किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू  ने विपक्ष पार्टी के सांसदों के मार्च पर कहा कि अगर हंगामा करना था तो सांसद क्यों बने. चुनाव आयोग के दफ्तर में कितने लोग घुसेंगे.

Aug 11, 2025 13:53 (IST)

विपक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद हुई बेहोश

विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद संजना जाटव अचानक से बेहोश हो गई. जिसके बाद उन्हें

आरएमएल अस्पताल लाया गया.

Aug 11, 2025 13:44 (IST)

रक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से उन्हें रोका: नई दिल्ली DCP

नई दिल्ली DCP देवेश कुमार महला ने कहा, "हम चुनाव आयोग से लगातार संपर्क में थे और चुनाव आयोग ने हमें एक लेटर भेजा था. उन्होंने कहा था पार्टी के कोई भी 30 लोग चुनाव आयोग तक आ सकते हैं लेकिन 200 से ज्यादा नेता यहां आए थे. सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से उन्हें रोका गया था. कुछ सांसदों ने बैरिकेड से भी कूदने की कोशिश की थी.

Aug 11, 2025 13:31 (IST)

हमें 30 सेकंड भी मार्च नहीं करने दे रही है: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "पुलिस और सरकार हमें 30 सेकंड भी मार्च नहीं करने दे रही है. वे हमें यहीं रोकना चाहते हैं. देश में यह कैसा लोकतंत्र है? सांसदों को चुनाव आयोग जाने की आज़ादी नहीं है. अब वे कह रहे हैं कि सिर्फ 30 लोग ही आ सकते हैं…"

Advertisement
Aug 11, 2025 13:30 (IST)

यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन: मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "अगर कोई सरकार चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचने नहीं देती तो उस सरकार को क्या डर है, यह हमें नहीं पता...यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है..."

Aug 11, 2025 13:14 (IST)

दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग तक मार्च के दौरान चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेताओं ने पुलिस की तमाम कोशिशों को तोड़ते हुए बैरिकेडिंग पार कर गए. बाद में पुलिस ने विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को हिरासत में ले लिया.यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Aug 11, 2025 12:52 (IST)

यह लोकतांत्रिक सरकार नहीं: समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "यह लोकतांत्रिक सरकार नहीं है. लोकतांत्रिक तरीके से होने वाले प्रदर्शन को भी ये होने नहीं दे रहे हैं...हमारी SIR रद्द करने की मांग है…"

Aug 11, 2025 12:37 (IST)

अखिलेश यादव जब बैरिकेडिंग पर चढ़ कूद गए...देखिए वीडियो

'इंडिया' गठबंधन के सांसद SIR और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ आज संसद भवन से चुनाव आयोग दफ्तर तक अपना मार्च कर रहे हैं, जब मार्च करते हुए सांसदों को रोका गया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव बैरिकेडिंग पर चढ़कर कूद गए.

Advertisement
Aug 11, 2025 12:36 (IST)

यह संविधान बचाने की लड़ाई है: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हकीकत यह है कि वे बोल नहीं सकते. सच्चाई देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है. यह संविधान बचाने की लड़ाई है. यह लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है. हम एक साफ़-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं."

Aug 11, 2025 12:30 (IST)

Sansad March LIVE: पुलिस ने कई नेताओं को लिया हिरासत में

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है, डरे हुए हैं, सरकार कायर है. 

Advertisement
Aug 11, 2025 12:24 (IST)

एसएआईआर के खिलाफ विपक्ष का मार्च

सांसदों ने सिर पर सफेद रंग की टोपी पहन रखी है, जिस पर ‘एसआईआर’ और ‘वोट चोरी’ लिखा है तथा उन पर लाल रंग के क्रॉस का निशान भी है. मार्च शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मांगी है.

Aug 11, 2025 12:17 (IST)

Sansad March LIVE: भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर साधा निशाना

Sansad March LIVE:  विपक्ष के चुनाव आयोग तक मार्च पर भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा, "वे केवल मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए ऐसा कर रहे हैं. यह पहला विपक्ष है जो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मृतक या अनिवासी या विदेशी नागरिकों को मतदाता के रूप में गिना जाए..."

Aug 11, 2025 12:17 (IST)

Sansad March LIVE: भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर साधा निशाना

Sansad March LIVE:  विपक्ष के चुनाव आयोग तक मार्च पर भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा, "वे केवल मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए ऐसा कर रहे हैं. यह पहला विपक्ष है जो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मृतक या अनिवासी या विदेशी नागरिकों को मतदाता के रूप में गिना जाए..."

Aug 11, 2025 12:06 (IST)

Sansad March LIVE: बैरिकेड के ऊपर से कूदे अखिलेश यादव

Sansad March LIVE: दिल्ली पुसिल के रोकने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाला. जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की

Aug 11, 2025 12:02 (IST)

Sansad March LIVE: अखिलेश यादव पुलिस बैरीकेडिंग फांद गए

सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पुलिस की बैरीकेडिंग फांद गए. वहीं विपक्षी सांसदों का जोश भरते दिखीं प्रियंका गांधी, कई विपक्षी सांसदों ने दिल्ली पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ा और आगे बढ़ गए. 

Aug 11, 2025 12:01 (IST)

Sansad March LIVE: पुलिस ने मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक के नेताओं को रोका

Aug 11, 2025 11:51 (IST)

LIVE: विपक्ष के संसद मार्च के बीच दिल्ली पुलिस की घेराबंदी

दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी और स्पेशल सिक्योरिटी टीम्स की तैनाती की गई हैं. साथ ही मेडिकल और फायर सर्विसेज भी तैनात हैं. कुल मिलाकर 7500 से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई गई हैं और डीपर आरएएस तक सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिसमे लगभग 800 हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं साथ ही रूफ टॉप पर सुरक्षा बल और स्नाइपर्स तैनात रहेंगे. जनता से यही अपील है कि सुरक्षा में हमारा सहयोग दे, ना अफ़वाह फैलाए और ना उनपर ध्यान दे. अगर आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिले तो हमे ज़रूर बताए.

Aug 11, 2025 11:38 (IST)

Sansad March LIVE: 300 सांसद मार्च निकालेंगे

INDIA ब्लॉक के 25 दलों के करीब 300 सांसद आज संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मेगा मार्च निकालने वाले हैं. ये रास्ता एक किलोमीटर है, लेकिन इस मार्च की इजाजत नहीं ली गई है. दिल्ली पुलिस ने एक किलोमीटर के दायरे में सात जगहों पर बैरीकेडिंग कर दी है.जगह-जगह पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. अभी सांसद मकर द्वार पर इकट्ठा हो रहे हैं. देखना होगा कि क्या यहां सांसद रोके जाने पर गिरफ्तारी भी दे सकते हैं. बाकी 30 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने 12 बजे जाएगा.

Aug 11, 2025 11:31 (IST)

Sansad March LIVE: BJP सांसद ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एनडीटीवी से कहा: विपक्षी दलों के सांसद घुसपतियों को मतदाता सूची में शामिल करना चाहते हैं और फिर उन्हें नागरिकता दिलाना चाहते हैं इसी वजह से वह सदन नहीं चलने दे रहे हैं. यह मुसलमान के तुष्टीकरण की राजनीति है

Aug 11, 2025 11:27 (IST)

INDIA Bloc March LIVE Updates: ये वोटों की लूट- अखिलेश यादव बोले

अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वोटों की लूट ठीक नहीं है. जाति धर्म के आधार पर अफसर तैनात थे. चुनाव आयोग पर कई बार उंगली उठी. सपा के वोटों की लूट हुई थी.

Aug 11, 2025 11:19 (IST)

Sansad March LIVE: विपक्षी सांसद चुनाव आयोग कार्यालय तक जाएंगे

सांसदों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने साथ लायर की सुरक्षा लगाई है दंगा नियंत्रण वाहनों को भी तैनात किया गया है.  राहुल गांधी सांसद भवन पहुंचे. 11:30 बजे विपक्षी सांसदों का मार्च होगा

Aug 11, 2025 10:55 (IST)

सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार: सपा हंगामें पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र पर कहा, "विपक्ष प्रदर्शन करे, प्रदर्शन करना विपक्ष का काम है, मुझे उसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर उनके पास कोई मुद्दा है तो वो सदन के सामने रखें. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है…"

Aug 11, 2025 10:15 (IST)

यूपी विधानसभा के बाहर सपा का विरोध प्रदर्शन

दूसरी और यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सपा विधानसभा के बाहर विरोध कर रही है. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा प्राइमरी स्कूल का मॉडल लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने एक पोस्टर भी हाथ में लिया है जिसमें लिखा है कि आप चलाइये मधुशाला, हम चलायेंगे पीडीए पाठशाला.

एनडीटीवी से बात करते हुए आशुतोष सिन्हा ने कहा कि स्कूल बंद करके सरकार बच्चों का हक़ छीनने का काम कर रही है. सरकार पीडीए पाठशाला को लेकर मुक़दमा दर्ज कर रही है लेकिन सपाई इससे नहीं डरते. हम ए से अखिलेश म से मुलायम पढ़ायेंगे, अब सरकार को मुक़दमा करना है तो करे.

Aug 11, 2025 10:06 (IST)

सांसद संजय सिंह ने बिहार मतदाता सूची संशोधन पर राज्यसभा में बहस की मांग की

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा कराने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत एक नोटिस प्रस्तुत किया है.

Aug 11, 2025 10:03 (IST)

अगर न्याय नहीं मिला तो हम एक बड़ी क्रांति की योजना बनाएंगे: सांसद राजीव राय

INDI ब्लॉक के सांसदों के चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, "... इस बहरी और गूंगी सरकार और उसके संगठनों को जगाने के लिए सड़कों पर उतरने का समय आ गया है. यह तो बस शुरुआत है. अगर न्याय नहीं मिला तो हम एक बड़ी क्रांति की योजना बनाएंगे..."

Aug 11, 2025 09:48 (IST)

संसद सदस्यों को किसी की इजाजत की कोई आवश्यकता नहीं है: समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा, "दिल्ली की सड़कों पर घूमने के लिए संसद सदस्यों को किसी की इजाजत की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर संसद सदस्यों के घूमने से खतरा है तो फिर सारी व्यवस्था खराब है. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यदि वोटर लिस्ट से किसी का नाम काट दिया जाए तो उसकी वजह बतानी जरूरी नहीं है..."

Aug 11, 2025 08:48 (IST)

चुनाव आयोग ने इंडिया गठबंधन को मुलाकात का समय दिया

चुनाव आयोग ने इंडिया गठबंधन को आज 12 बजे मुलाक़ात का समय दिया है. एसआईआर और वोटरलिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर विपक्षी सांसद आज 11.30 बजे चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च करेंगे. आयोग ने प्रतिनिधिमंडल में केवल तीस लोगों को शामिल करने का अनुरोध किया.  इंडिया गठबंधन की तरफ से जयराम रमेश ने तीनों चुनाव आयुक्तों से मिलने का समय मांगा था.

Aug 11, 2025 07:31 (IST)

यह मार्च सुबह करीब साढ़े 11 निकाले जाने की संभावना है

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सदन में अन्य दलों नेताओं के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसद, संसद से निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक मार्च करेंगे. विपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्तों से मिलने के लिए समय मांगा है. यह मार्च सुबह करीब साढ़े 11 निकाले जाने की संभावना है.

Aug 11, 2025 07:27 (IST)

दिल्ली पुलिस ने पैदल मार्च की कोई परमिशन नहीं दी है: सूत्र

सूत्र के अनुसार आज के पैदल मार्च के लिए सांसदों की तरफ से दिल्ली पुलिस को परमिशन के लिए कोई पत्र नहीं लिखा गया है.  दिल्ली पुलिस ने पैदल मार्च के लिए कोई परमिशन नहीं दी.

Aug 11, 2025 06:51 (IST)

चुनाव आयोग पर सवाल उठाना ठीक नहीं : छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "चुनाव आयोग पर सवाल उठाना ठीक नहीं है और जब चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में होते हैं तो EVM और चुनाव आयोग सही होते हैं लेकिन जब वे हार जाते हैं तो सारा दोष चुनाव आयोग पर डाल देते हैं.आयोग पर डाल देते हैंआयोग पर डाल देते हैं आयोग पर डाल देते हैं