सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष जिम्मेदारी से भाग रहा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने आगे विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा, "क्या आपके अपने नेता अयोग्य हो चुके हैं. इसलिए आप चर्चा से भाग रहे हैं? या कहीं चर्चा करने से आपके अपने राज्यों के कुकर्म सामने ना आ जाएं इसका दर सता रहा है?"

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा की पिछले कई सत्रों से विपक्ष इसी प्रकार कोई ना कोई बहाना बनाकर चर्चा नहीं होने देता है. उन्होंने कहा, "हम संवेदनशील भी हैं और जिम्मेदार भी. विपक्ष बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से चर्चा से भाग रहा. आज जब कुछ लोग संसद सदस्य नहीं रहे तो वे अब संसद ही नहीं चलने देना चाहते. सरकार चर्चा के लिए तैयार है. आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है?"

अनुराग ठाकुर ने आगे विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा, "क्या आपके अपने नेता अयोग्य हो चुके हैं. इसलिए आप चर्चा से भाग रहे हैं? या कहीं चर्चा करने से आपके अपने राज्यों के कुकर्म सामने ना आ जाएं इसका दर सता रहा है?" ठाकुर ने आगे कहा, "बेहद दुख की बात है कि देश की जनता के लिए कार्य करने की बजाय संसद को ओछी राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है."

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सोमवार को मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा की सभी राज्य जहां ऐसी घटनाएं होती हैं उन्हें इस पर कड़ाई से कदम उठाने चाहिए."

ये भी पढ़ें:-

केंद्र सरकार भारत-चीन सीमा पर दूरदराज के इलाकों में निशुल्क 'डिश' सेवा उपलब्ध करायेगी

बाढ़ प्रभावित हिमाचल के दौरे पर अनुराग ठाकुर, कहा- केंद्र ने राज्‍य के लिए 400 करोड़ किए मंजूर

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article