विपक्षी गठबंधन INDIA लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में : सूत्र 

सूत्रों के अनुसार अगर विपक्ष दोनों सदनों में पीएम मोदी के बयान देने की अपनी मांग पर अड़ा नहीं रहता है तो नियम 267 के तहत मणिपुर पर आज उच्च सदन में चर्चा होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामा जारी, मंगलवार को भी विपक्षी दलों ने की नारेबाजी
नई दिल्ली:

सरकार मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों सदनों में गतिरोध दूर करने के प्रयास में है. सूत्रों के अनुसार इसे लेकर सरकार एक खास प्लान पर भी काम कर रही है. वहीं, सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन INDIA मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. 

सभापति जगदीप धनखड़ ने मणिपुर में चल रही हिंसा पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत 50 सांसदों के नोटिस स्वीकार करने के तुरंत बाद राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. लोकसभा में हंगामा जारी रहा. बाद में लोकसभा को भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

सूत्रों के अनुसार अगर विपक्ष दोनों सदनों में पीएम मोदी के बयान देने की अपनी मांग पर अड़ा नहीं रहता है तो नियम 267 के तहत मणिपुर पर आज उच्च सदन में चर्चा होने की संभावना है.सूत्रों के अनुसार सरकार को यह उम्मीद नहीं है कि विपक्ष अपनी मांग से पीछे हट जाएगा. ऐसे में अब वह अपने विधायी कार्य निपटाने पर जोर देगा. ऐसे में अगर किसी बिल को पास करने की जरूरत होगी तो सरकार वो भी करने के तैयार है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले बीजेपी की संसदीय बैठक की अध्यक्षता की थी. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला था. उन्होंने इस बैठक में कहा कि मैंने आज तक कभी इस तरह की दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने गठबंधन का नाम इंडिया लिख लेने से कुछ नहीं हो जाता. 

Advertisement

मानसून सत्र में लगातार तीसरे दिन व्यवधान के विरोध में विपक्षी सांसदों का एक समूह कल रात से संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन पर बैठा है. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को कहा था कि मणिपुर संकट पर दोनों सदनों में पीएम मोदी के व्यापक बयान की I.N.D.I.A की मांग को स्वीकार करने से सरकार के लगातार इनकार के कारण ही संसद तीसरे दिन भी नहीं चल पाई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article