NEET UG 2025 Exam: परीक्षा केंद्रों पर बिजली कटौती से प्रभावित उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा की याचिका पर SC करेगा सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोबारा से परीक्षा कराने की छात्रों की याचिका को रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट से मिली निराशा के बाद ही छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • SC ने NEET UG 2025 परीक्षा में बाधा उत्पन्न होने के मामले में अगली सप्ताह सुनवाई करने का निर्णय लिया है.
  • मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में बिजली कटौती के कारण छात्रों की परीक्षा बाधित हुई थी, जिससे उन्हें मोमबत्ती जलाकर परीक्षा देनी पड़ी.
  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने की छात्रों की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

सुप्रीम कोर्ट NEET UG 2025 की परीक्षा बाधिक होने के एक मामले में सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.सुप्रीम कोर्ट से आई ये खबर उन छात्रों के लिए राहत लेकर आई है जिनकी परीक्षा पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के केंद्र पर बिजली कटौती की वजह से बाधित हुई थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोबारा से परीक्षा कराने की छात्रों की याचिका को रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट से मिली निराशा के बाद ही छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

बच्चों को मोमबती जलाकर देना पड़ा पेपर

नीट यूजी की परीक्षा के दौरान खबर आई थी कि बिजली चले जाने के कारण छात्रों मोमबती जलाकर परीक्षा देनी पड़ी थी. इस मामले में बाद में छात्रों ने एमपी हाईकोर्ट में दोबारा से परीक्षा कराने की याचिका दाखिल की थी. नीट परीक्षा के दौरान इंदौर के 12 से ज्यादा एग्जाम सेंटर में बिजली चली गई थी. जिससे स्टूडेंट्स समय रहते कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए. लाइट चले जाने की वजह से अधेंरे में एग्जाम देने में काफी दिक्कत हुई थी. इतना ही नहीं इमरजेंसी लाइट के तौर पर 4.30 बजे मोमबत्तियों की व्यवस्था की गई थी. उसमें भी पेपर खत्म होने के 30 मिनट पहले ये किया गया था. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि प्रभावित केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए. 
 

Featured Video Of The Day
Changur Baba: 'सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा', छांगुर का कच्चा चिट्ठा | Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article