उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से आए फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचाई और कई लोग लापता हैं. 1835 से उत्तरकाशी क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाएं लगातार हो रही हैं, जिनमें भयंकर बाढ़ और भूस्खलन शामिल हैं. पिछले कुछ दशकों में कई बड़ी आपदाओं में सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं.