उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फटने से दोपहर में भारी तबाही हुई, जिससे आधा गांव बर्बाद हो गया. गंगोत्री रैली क्षेत्र में पानी, कीचड़, मलबे ने बाजार, होटल, रिजॉर्ट और बगीचों को पूरी तरह तबाह कर दिया. हजारों लोग प्रभावित हुए, कई घर नदी के बीच चले गए और लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है.