उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद गंगोत्री हाईवे के कई हिस्से टूटने और लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ और बीआरओ की टीमें मलबा हटाने और रास्ता खोलने के लिए लगातार काम कर रही हैं. गंगोत्री हाईवे पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड की सूचना मिली है, जो रेस्क्यू कार्य में बाधा डाल रही है.