NEET-PG काउंसिलिंग : प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने का ऐलान, मरीजों को राहत

नीट-पीजी काउंसिलिंग में देरी के विरोध में दिल्ली में चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया है. रेजिडेंट डॉक्टर 12 बजे से काम पर लौटेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल वापस लेने का फैसला

नई दिल्ली:

नीट-पीजी काउंसिलिंग (NEET-PG Counselling) में देरी के विरोध में चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया है. दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर आज दोपहर 12 बजे से काम पर लौटेंगे. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने बयान जारी करके यह जानकारी दी. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने से अस्पताल के चक्कर काट रहे मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है. हाल ही में प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों और पुलिस में झड़प होने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया और डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया था.

रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन FORDA ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय 6 जनवरी को सुनवाई से पहले समिति की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट को सौंपने के लिए तैयार हो गया है. मंत्रालय ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रदर्शन में भाग लेने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा  कोई दंडात्मक या अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

फोर्डा ने बयान में कहा कि 30 दिसंबर को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ फोर्डा के प्रतिनिधियों की कई बैठकें हुई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से इस बात पर जोर दिया गया है कि वे डॉक्टरों का बहुत सम्मान करते हैं.  वे डॉक्टरों की कठिनाइयों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और किसी भी समय किसी भी मामले में मेडिकल फ्रेटर्निटी के साथ सहयोग करने को तैयार हैं.

फेडरेशन ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ध्यान दिया जाएगा. 

READ ALSO: 'दिल्ली में यलो अलर्ट है, नहीं कर सकते प्रदर्शन' - दिल्ली पुलिस की विरोध कर रहे डॉक्टरों से अपील

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने एएनआई से कहा, "कल रात हमारी बैठक हुई, इस बैठक में DCP और ज्वाइंट ​कमिश्नर ऑफ पुलिस थे. FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी राज्यों के RDA के साथ बैठक में फैसला लिया गया और हम आज दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से मरीजों को भी परेशानी हो रही है. कई सर्जरी टाल दी गई है. इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स आज 12 बजे अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं.

READ ALSO: दिल्ली की सड़कों पर क्यों उतरे हैं रेजिडेंट डॉक्टर, क्या है उनकी मांग? यहां जानें विरोध प्रदर्शन के बारे में सबकुछ

Advertisement

बता दें कि रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को अस्पतालों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों और उनके तीमारदारों को ऑपरेशन समेत अन्य चीजों के लिए बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. अब डॉक्टरों की हड़ताल वापस होने से मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है. 

वीडियो: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हो रहे परेशान

Topics mentioned in this article