लातूर जिले में एक बैंक रिकवरी एजेंट ने अपनी मौत का नाटक करते हुए एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रची थी. गणेश चव्हाण ने एक करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस की राशि पाने के लिए कार में आग लगाकर हत्या की योजना बनाई थी. आरोपी ने नशे में लिफ्ट मांगने वाले गोविंद यादव को कार में बिठाकर ड्राइवर सीट पर आग लगाई और उसे जिंदा जलाया था.