गुजरात बंदरगाह पर 19,000 करोड़ रुपये की अफगानिस्तान हेरोइन जब्त: रिपोर्ट

गुजरात के एक बंदरगाह से अफगानिस्तान  की 19,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग तीन टन हेरोइन जब्त की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अफगानिस्तान दुनिया में हेरोइन का सबसे बड़ा उत्पादक है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद:

गुजरात के एक बंदरगाह से अफगानिस्तान  की 19,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग तीन टन हेरोइन जब्त की गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सरकारी एजेंसी ने कहा कि हेरोइन को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो कंटेनरों में रखी गई यह हेरोइन जब्त की. कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

डीआरआई ने कहा कि एक कंटेनर में लगभग 2,000 किलोग्राम हेरोइन और दूसरे में लगभग 1,000 किलोग्राम की खेप अफगानिस्तान से आई थी और इसे ईरान के एक बंदरगाह से गुजरात भेजा गया था.

एजेंसी ने एक बयान में कहा, "गुजरात के अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, गांधीधाम और मांडवी में तलाशी अभियान चलाया गया." इसमें कहा गया है कि शिपमेंट का मूल्य 19,900 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

डीआरआई ने कहा कि जांच में कथित तौर पर अफगान नागरिकों की संलिप्तता का भी खुलासा हुआ है, हालांकि अभी तक किसी और को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

अफगानिस्तान दुनिया में हेरोइन का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो वैश्विक उत्पादन का 80-90 प्रतिशत के बीच आपूर्ति करता है.

हाल के वर्षों में अफगानिस्तान में हेरोइन का उत्पादन तेजी से बढ़ा है, जिससे अगस्त में सत्ता में लौटने वाले तालिबान को फंड देने में मदद मिली है.

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article