EC ने हलफनामे में कहा बिहार में मतदाता सूची से पात्र वोटर का नाम पूर्व सूचना और सुनवाई के हटाया नहीं जाएगा SIR के दौरान गलत तरीके से नाम हटाने को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं SIR के पहले चरण में 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ ने अपने नामों की पुष्टि या फॉर्म जमा किया है.