NDTV ग्राउंड रिपोर्ट : गाज़ा खाली करने के आदेश के बाद, बॉर्डर पर पहुंचे दर्जनों इज़रायली टैंक

हमास के हमले में 1,200 इज़रायली मारे जाने के बाद इज़रायल ने हमास को ख़त्म करने की कसम खाई है. हमास के हमले के 7 दिन बाद भी वह घनी आबादी वाले गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहे हैं, और अब जमीनी आक्रमण की तैयारी नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

गाजा पट्टी में बिजली नहीं है, क्योंकि उसके एकमात्र बिजली संयंत्र का ईंधन खत्म हो गया है...

इज़रायल (Israel) ने अब हमास (Hamas) के खिलाफ जमीनी जंग लड़ने की तैयारी कर ली है. NDTV की टीम इज़रायल, गाज़ा बॉर्डर पर पहुंची. यहां सिर्फ इज़रायल के टैंक ही टैंक नजर आ रहे हैं. इज़रायल ने यहां दर्जनों की तादात में टैंक तैनात कर दिये हैं. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब इज़रायल हवाई हमले के बाद जमीनी ऑपरेशन को तैयार है. इस बीच इज़रायल ने गाज़ा के आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो अगले 24 घंटों के भीतर ये गाज़ा पट्टी छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाएं. 

गाज़ा पट्टी का जो उत्‍तरी भाग है और इज़रायल का जो दक्षिणी भाग है, वो मोर्चा खुलने वाला है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं.  गाज़ा शहर को इज़रायल से अलग करने वाली सीमा पर कई टैंकों और बख्तरबंद वाहनों का एक लंबा काफिला तैनात है, जैसा कि आज सुबह युद्ध के मैदान से रिपोर्टिंग करते समय एनडीटीवी के एक दल ने देखा. इजरायली सेना द्वारा भूमिगत सुरंगों और नागरिकों के आवास वाली इमारतों में हमास के ठिकानों की मौजूदगी का संकेत मिलने के बाद बड़े पैमाने पर ये तैनाती की गई है.

गाज़ा की सीमा दक्षिण में मिस्र के साथ लगती है, जो ब्‍लॉक रहती है, और उत्तर और पूर्व में इज़रायल के साथ लगती है. इज़रायल ने तटीय क्षेत्र में सभी मानवीय सहायता रोक दी है, पानी की आपूर्ति और बिजली काट दी है. इज़रायली सेना ने कहा कि एरिया छोड़ने का आदेश नागरिकों की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए था. उन्होंने कहा कि उनकी सेनाएं आने वाले दिनों में वहां अभियान शुरू करेंगी, क्योंकि हमास के सदस्य शहर की भूमिगत सुरंगों में छिपे हुए हैं.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने अपना अभियान दक्षिण की ओर स्थानांतरित कर दिया है. उन्‍होंने चेतावनी दी है कि यदि गाजा शहर के 11 लाख लोगों को इस तरह शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो परिणाम "विनाशकारी" होंगे.

Advertisement

इजरायली रक्षा बल ने कहा, "गाजा के निवासियों, अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और अपने परिवारों के लिए दक्षिण की ओर चले जाएं. हमास आतंकवादियों से दूरी बनाएं जो आपको मानव ढाल के रूप में उपयोग करते हैं. आईडीएफ आने वाले दिनों में गाजा शहर में महत्वपूर्ण ऑपरेशन जारी रखेगा, और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहता है." सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उनके दुश्मन नहीं हैं और उनका उन्हें निशाना बनाने का इरादा नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Topics mentioned in this article