PM मोदी की अध्यक्षता में आज से NDA क्लस्टर की बैठक, 430 सांसदों से मुलाकात का कार्यक्रम

31 जुलाई से 10 अगस्त तक अलग-अलग समूहों में एनडीए क्लस्टर की बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी लोकसभा और राज्यसभा के सभी 430 सांसदों से मुलाक़ात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
PM मोदी की एनडीए सांसदों से मुलाकात.
नई दिल्ली:

एनडीए क्लस्टर की पहली बैठक आज महाराष्ट्र सदन में हो रही है. इस बैठक में 46 सांसद मौजूद होंगे. पश्चिम उत्तर प्रदेश, ब्रज और कानपुर-बुंदेलखंड के सांसद बैठक में शामिल हो रहे हैं. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद होंगे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, हरनाथ सिंह यादव, विजयपाल तोमर और डॉ भोला सिंह बैठक भी बैठक के लिए पहुंच रहे हैं.

पीएम मोदी एनडीए के लोकसभा और राज्यसभा के सभी 430 सांसदों से मुलाक़ात करेंगे. वो 31 जुलाई से 10 अगस्त तक अलग-अलग समूहों में सभी सांसदों से मिलेंगे. आज से इन बैठकों की शुरुआत हो रही है. इसमें वो उत्तर प्रदेश के सांसदों से मिल रहे हैं. पश्चिमी यूपी के 42 सांसदों से भी पीएम की मुलाकात होगी. जिसकी मेजबानी संजीव बालियान और बी एल वर्मा करेंगे.

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों से भी मिलेंगे. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे. बैठक की मेजबानी धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर करेंगे. इसमें 41 सासंद मौजूद होंगे.

दो अगस्त को यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध के सांसदों की बैठक
वहीं दो अगस्त को शाम साढ़े छह बजे उत्तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध की बैठक होगी. इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह रहेंगे. मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडे इसकी मेज़बानी करेंगे. इसमें 48 सासंद मौजूद रहेंगे. 

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सांसदों से भी पीएम की मुलाकात
उसी दिन शाम साढ़े सात बजे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुड्डुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप के सांसदों की बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और नितिन गड़करी मौजूद रहेंगे. मंत्री प्रह्लाद जोशी और वी मुरलीधरन इस बैठक की मेज़बानी करेंगे. इसमें 48 सासंद होंगे.

तीन अगस्त को पीएम की बिहार के सांसदों के साथ बैठक
तीन अगस्त को शाम साढ़े छह बजे बिहार के सांसदों से भी पीएम मोदी मिलेंगे. इसमें राजनाथ सिंह और अमित शाह मौजूद रहेंगे. इस बैठक की मेज़बानी मंत्री नित्यानंद राय करेंगे. इसमें 27 सांसद हिस्सा लेंगे. शाम साढ़े सात बजे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सांसदों के साथ पीएम की बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और नितिन गड़करी भी रहेंगे. मंत्री अनुराग ठाकुर और अजय भट्ट इसकी मेज़बानी करेंगे. इसमें 36 सासंद रहेंगे. 

Advertisement

आठ अगस्त को राजस्थान के सासंदों से मिलेंगे पीएम
आठ अगस्त को शाम साढ़े छह बजे राजस्थान के सासंदों के साथ बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी इसकी मेज़बानी करेंगे. इसमें राज्य के 28 सासंद हिस्सा लेंगे.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article