नवनियुक्त पंचायती राज और पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान कृषि और ग्रामीण विकास क्षेत्र में मोदी सरकार के 100 दिनों के एजेंडे पर बात की. उत्तर प्रदेश के आगरा (आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल केंद्र सरकार में दूसरी बार राज्य मंत्री बने हैं. उन्होंने आज अपना कार्यभार संभाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता किसान की आय दोगुना करने की है. खेती के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है .
उन्होंने कहा पशुपालन, मछली पालन, ड्रिप इरीगेशन, फूलों और फलों की खेती, प्राकृतिक खेती... इनके द्वारा हम किसानों की आय दोगुनी कर सकते हैं. पशुओं के नस्ल में सुधार से भी किसान की इनकम बढ़ाई जा सकती है.
उन्होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी पशुपालन के जरिए की जा सकती है. पशुपालन राज्य मंत्री के तौर पर यह हमारी प्राथमिकता होगी. मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पीएम किसान सम्मन निधि के तहत लाभार्थी किसान की पहचान के लिए कारगर मानक तय किए हैं.
वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने भी एनडीटीवी से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय के 100-एजेंडे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान कल्याण से जुड़े पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर सबसे पहले फाइल पर साइन कर यह संदेश दिया है कि किसान का विकास...ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता है. ग्रामीण विकास से जुड़ी बड़ी योजनाएं जैसे MGNREGA, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं और बेहतर तरीके से लागू करना हमारी प्राथमिकता होगी.
Video : Virendra Kumar एक समय बनाते थे स्कूटर का पंचर आज हैं केंद्रीय मंत्री