कोरोना महामारी : यह राज्‍य बना चिंता का कारण, भारत के औसत से लगभग 15 गुना ज़्यादा है संक्रमण दर

मिजोरम में फिलहाल 5,424 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 4.21 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,22,889 लोग कोविड-19 से उबरे और स्वस्थ होने की दर 95.42 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिजोरम में फिलहाल 5,424 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍य मिजोरम में कोरोना के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्‍य में एक दिन में कोविड-19 के 171 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15.90 दर्ज की गई. गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दर 1.12 फीसदी है. इसके मायने यह है कि मिजोरम में कोरोना संक्रमण का औसत यहां भारत की तुलना में करीब 15 गुना है.एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मिजोरम में ये नये मामले पिछले 24 घंटे में जांचे गए 1,076 नमूनों में सामने आए. उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 395 लोग बीमारी से उबरे, वहीं, दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 462 हो गई है. राज्य में फिलहाल 5,424 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 4.21 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,22,889 लोग कोविड-19 से उबरे और स्वस्थ होने की दर 95.42 फीसदी है.

कोरोनावायरस के बाद अब नोरोवायरस, केरल में सामने आया मामला

देश की बात करें तो  पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 10,229 नए केस सामने आए और 125 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 34,447,536 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 30,20,119 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,12,34,30,478 वैक्सीनेशन हो चुका है.

Covaxin कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी कारगर, लैंसेट स्टडी में दिखा देसी वैक्सीन का दम

कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,34,096 है जो कि पिछले 523 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट 98.26% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.12% है जो कि पिछले 42 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.99% है जो कि पिछले 52 दिनों से 0.99% है. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
संपर्क के कारण कोविड-19 के संक्रमण का जोखिम और मानसिक समस्याएं

Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब