मुंबई के ट्रांजिट कैंप में रहने वालों के लिए बड़ी राहत! म्हाडा ने खोली ऑनलाइन घर पाने की राह

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई है, और इच्छुक आवेदक रात 11:59 बजे तक masterlist.mhada.gov.in पर आवेदन भर सकते हैं. पात्र व्यक्तियों को आवेदन करते समय अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बिजली बिल, पुरानी इमारत का किराया रसीद, ट्रांजिट कैंप की रसीदें और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

म्हाडा के मुंबई बिल्डिंग रिपेयर एंड रीकंस्ट्रक्शन बोर्ड ने मास्टर लिस्ट में पात्र लोगों के लिए टेनमेंट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए अब आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं. यह प्रक्रिया उन मूल किरायेदारों या उनके कानूनी वारिसों के लिए है, जिन्हें म्हाडा के अंतर्गत आने वाली जर्जर या पुनर्विकास के लिए अनुपयुक्त इमारतों को खाली करने का नोटिस दिया गया था और जो अभी तक स्थायी घर नहीं पा सके हैं.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई है, और इच्छुक आवेदक रात 11:59 बजे तक masterlist.mhada.gov.in पर आवेदन भर सकते हैं. पात्र व्यक्तियों को आवेदन करते समय अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बिजली बिल, पुरानी इमारत का किराया रसीद, ट्रांजिट कैंप की रसीदें और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे.

आवेदन करने के लिए पहले वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर उसी ईमेल आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जिन आवेदकों को पहले ही मास्टर लिस्ट कमेटी द्वारा पात्र घोषित किया जा चुका है या जिन्होंने पहले ही ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

जिन्होंने पहले ऑफलाइन आवेदन किया था और जिनके मामले अभी प्रलंबित हैं, उन्हें इस बार अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद सभी संबंधित दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां म्हाडा मुख्यालय, बांद्रा पूर्व में स्थित कार्यालय में 30 दिनों के भीतर जमा करना जरूरी होगा.

सुनवाई के समय आवेदकों को अपने सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे और पात्रता का निर्णय म्हाडा अधिनियम 1976, नियम 1981 और वर्तमान सरकारी नियमों के अनुसार किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Domestic Violence: घरेलू हिंसा किसे कहते हैं? पति भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार? | Rule Of Law