मेघालय : संगमा ने राज्यपाल को 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा, सरकार बनाने का दावा पेश

संगमा ने कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को विभिन्न दलों के समर्थन का पत्र सौंपा है. कुल मिलाकर हमें 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. एनपीपी के 26 विधायकों के अलावा भाजपा और एचएसपीडीपी के दो-दो विधायक और दो निर्दलीय विधायकों भी समर्थन है.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोनराड के. संगमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोनराड संगमा ने मेघालय में सरकार बनाने का दावा पेश किया
  • कोनराड संगमा का दावा - हमें 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त
  • मेघालय में एनपीपी 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
शिलांग :

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया और उन्हें 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा. संगमा ने कहा कि उन्हें भाजपा, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में समर्थन करने वाले विधायकों की कुल संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि वह अन्य दलों के साथ भी संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार सात मार्च को सुबह 11 बजे शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये अपनी रजामंदी दे दी है. 

संगमा ने कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को विभिन्न दलों के समर्थन का पत्र सौंपा है. कुल मिलाकर हमें 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. एनपीपी के 26 विधायकों के अलावा भाजपा और एचएसपीडीपी के दो-दो विधायक और दो निर्दलीय विधायकों भी समर्थन है.''

एनपीपी प्रमुख ने दावा किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने के लिए विभिन्न दलों ने उनसे संपर्क किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि नए गठबंधन का नाम अभी तय नहीं किया गया है. 

Advertisement

एनपीपी द्वारा एचएसपीडीपी विधायकों का अपहरण किये जाने के विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर संगमा ने कहा, ‘‘किसी ने भी किसी का अपहरण नहीं किया है. हमें उनका पूरा समर्थन हासिल है.''

Advertisement

इससे पहले दिन में, तृणमूल कांग्रेस, यूडीपी, कांग्रेस, पीडीएफ और वीपीपी समेत विभिन्न दलों ने ‘गैर-एनपीपी, गैर-भाजपा' सरकार के गठन पर चर्चा की. 

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा ने कहा कि वे ‘‘भ्रष्ट नेताओं से मेघालय को बचाने'' की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

यूडीपी अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह ने कहा कि पार्टी को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिये एनपीपी से कोई न्योता नहीं मिला है. संगमा समर्थक एचएसपीडीपी के दो विधायक गैर भाजपा, गैर एनपीपी दलों की बैठक में उपस्थित नहीं थे. 

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीट पर मतदान हुआ था. बृहस्पतिवार को चुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें एनपीपी 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. 

वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि 2018 के चुनाव में उसे केवल छह सीट पर जीत मिली थी. 

कांग्रेस और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच जबकि भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की है. 

नवगठित पार्टी वॉयस ऑफ पीपुल्स पार्टी (वीपीपी) ने चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) तथा पीडीएफ ने दो-दो सीट पर जीत हासिल की है जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें :

* कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मेघालय जाएंगे PM मोदी
* पूर्वोत्तर में BJP का 'परफेक्ट-3'! त्रिपुरा और नागालैंड में बहुमत.. मेघालय में सहयोगी के साथ सत्ता का सफर
* त्रिपुरा-नागालैंड में फिर खिला 'कमल', मेघालय में BJP के साथ सरकार बनाएंगे कॉनराड संगमा: 10 पॉइंट्स

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Midterm Election: तीसरी Party बनाने के Musk के एलान पर हस दिए Trump क्या कुछ बोले? | America
Topics mentioned in this article