शिमला के बोर्डिंग स्कूल के तीन 11 वर्षीय छात्र आठ अगस्त को लापता होकर कोटखाई के एक मकान से सकुशल बरामद किए गए. पुलिस ने 45 वर्षीय सुमित सूद को अपहरण और अभिभावकों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. तीनों लापता छात्रों में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग परिवारों से संबंध रखने वाले बच्चे शामिल थे.