दिल्ली में हाल ही की बारिश के बाद बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के 34 क्रिटिकल प्वाइंट की पहचान की है, जहां इस बार जलभराव की समस्या कम दर्ज हुई है. वर्मा ने कहा कि जलभराव से मुक्ति के लिए एजेंसियां काम कर रही हैं. अगले साल कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा.