समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर सोमवार को संसद की कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी स्थायी समिति की बैठक होगी. संसदीय सौध में शाम तीन बजे यह अहम बैठक समिति के सभापति सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में होगी. बैठक में भाग लेने के लिये अलग अलग दलो के 31 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इसमें 20 लोक सभा के और 11 राज्य सभा के सदस्य हैं.
इस बैठक में समिति सभी सदस्यों का पक्ष सुनेगी. समिति के सभापति सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि इसका राजनीति से कोई संबंध नही है, यहां हर मुद्दे पर चर्चा होगी. बैठक में विधि आयोग और सरकार के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया हैं. समिति सभी पक्षों की राय सुनने के बाद अपना रिपोर्ट तैयार करेगी और संसद में प्रस्तुत करेगी. संसद के मॉनसून सत्र से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें : Manipur violence: इंफाल पश्चिम जिले में रविवार को आम लोगों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंधों में दी गई ढील
ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना