प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ MCD ने की कार्रवाई, दक्षिण दिल्ली में 3 फार्म हाउस अटैच

निगम द्वारा छतरपुर (100 फुट रोड) और डेरामंडी रोड में पांच बड़ी व्यावसायिक संपत्तियों को भी सील कर दिया गया है .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

संपत्ति कर ना जमा कराने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ दिल्ली नगर निगम का अभियान जारी है. इसी कड़ी में आज निगम के संपत्ति कर विभाग ने दक्षिण दिल्ली के गदईपुर, जोनापुर और डेरामंडी क्षेत्र में 3 फार्म हाउस अटैच/ सील किया. इन संपत्तियों पर लगभग 5 करोड़ रुपये बकाया था. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम संपत्ति बकायेदारों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई कर रहा है तथा विभिन्न क्षेत्रों में फार्म हाउस और व्यावसायिक संपत्तियों को सील/ अटैच कर रहा है. निगम द्वारा छतरपुर (100 फुट रोड) और डेरामंडी रोड में पांच बड़ी व्यावसायिक संपत्तियों को भी सील कर दिया गया है . छतरपुर और डेरामंडी क्षेत्र में इन संपत्तियों पर 50 लाख रुपये बकाया थे.

सम्पत्ति मालिकों ने वर्ष 2006-07 से अपना बकाया कर का भुगतान नहीं किया था, संपत्ति कर विभाग ने सभी बकायेदारों को अपना देय संपत्ति कर जमा कराने के लिए समुचित अवसर प्रदान किए थे किंतु फिर भी संपत्ति कर जमा ना कराने के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई.  इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए संपत्ति कर बकाएदारों को सलाह दी जाती है कि वे बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें और  निगम द्वारा शुरू की गई समृद्धि योजना  का लाभ उठाएं. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Tarrif, Transgender, Panama Canal, Greenland के बाद अब क्या है Donald Trump का मुद्दा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article