मणिपुर का दौरा करेगा सुप्रीम कोर्ट के छह जजों का विशिष्ट दल, कानूनी और मानवीय मदद का लेगा जायजा

सुप्रीम कोर्ट का विशिष्ट दल मणिपुर में दंगा प्रभावित पीड़ितों और विस्थापित लोगों के नष्ट या खो गए संपत्ति या निजी दस्तावेजों के बारे में भी समुचित उपाय करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मणिपुर में हिंसा पीड़ितों की कानूनी मदद के लिए NALSA विशेष अभियान चलाएगा. सुप्रीम कोर्ट के छह जज मणिपुर का दौरा करेंगे. जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के जजों का दल 22 मार्च को मणिपुर का दौरा करेगा. जस्टिस गवई के साथ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस केवी विश्वनाथन, जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस कोटिश्वर सिंह भी होंगे.

ये विशिष्ट दल कानूनी और मानवीय मदद का जायजा लेगा. साथ ही ⁠विस्थापित लोगों की जरूरतों और मुश्किलों तथा उनके उपायों पर चर्चा करेगा. चेन्नई से आने वाली डॉक्टर्स की टीम भी वहां का दौरा कर मेडिकल जरूरतों के मुताबिक सुविधा उपलब्ध कराएगी.

विशिष्ट दल मणिपुर में दंगा प्रभावित पीड़ितों और विस्थापित लोगों के नष्ट या खो गए संपत्ति या निजी दस्तावेजों के बारे में भी समुचित उपाय करेगा.

नालसा के लोकप्रिय अभियान लोक अदालतों के जरिए पिछले साल भी करोड़ों मुकदमों का निपटारा कर अरबों रुपए का राजस्व भी दिलाया गया था.  पिछले हफ्ते ही लोक अदालतों में ढाई करोड़ से ज्यादा मामलों का निपटारा हुआ है.

Featured Video Of The Day
How NASA Astronauts Survive In Space? Oxygen से लेकर Water तक समझिए हर एक Struggle | Sunita Williams