मणिपुर : जातीय हिंसा के बीच NIA ने 'अंतरराष्ट्रीय साजिश' से जुड़े मामले में संदिग्ध उग्रवादी को किया गिरफ्तार

एनआईए के मुताबिक, मोइरांगथेम आंनद सिंह को मणिपुर में मौजूदा जातीय अशांति का फायदा उठाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए म्यांमार स्थित आतंकवादी समूहों के नेतृत्व द्वारा की गई ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोइरांगथेम आंनद सिंह उन पांच आरोपियों में शामिल था, जिनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे.
नई दिल्‍ली:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक संदिग्‍ध उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसके खिलाफ म्यांमार से संचालित उग्रवादी संगठनों से कथित तौर पर संबंध होने और मणिपुर में जारी जातीय संघर्ष का फायदा उठा कर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का आरोप है. इस बारे में एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मोइरांगथेम आंनद सिंह को मणिपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नई दिल्ली लाया गया है. 

मोइरांगथेम आंनद सिंह उन पांच आरोपियों में शामिल था जिन्हें मणिपुर पुलिस ने पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद राज्य के बहुसंख्यक समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उनका दावा था कि वह ग्राम रक्षा कार्यकर्ताओं में शामिल है. 

स्थानीय अदालत ने पांचों आरोपियों को शुक्रवार को जमानत दे दी थी. 

अधिकारी ने बताया हालांकि, सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और राष्ट्रीय राजधानी लाने से पहले उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. 

अधिकारी ने कहा कि सिंह को मणिपुर में मौजूदा जातीय अशांति का फायदा उठाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए म्यांमार स्थित आतंकवादी समूहों के नेतृत्व द्वारा की गई ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश' से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. 

एनआईए ने 19 जुलाई को नयी दिल्ली में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और जांच से पता चला कि साजिश के तहत राज्य में मौजूदा अशांति का फायदा उठाकर प्रतिबंधित उग्रवादी समूह सुरक्षा बलों पर हमले और अपनी ताकत बढ़ाने के लिए भूमिगत कार्यकर्ताओं,काडर और समर्थकों की भर्ती कर रहे हैं. 

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह को शनिवार दिल्ली लाकर संबंधित अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* मणिपुर में फिर हुई हिंसा, पुलिस स्टेशनों और अदालतों पर भीड़ का हमला; कई लोग जख्मी
* मणिपुर : एक्ट्रेस को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना पड़ा महंगा, अब प्रतिबंध लगाने की उठ रही है मांग
* फुटबॉल चैंपियन ने भारत के लिए जीता कप, लेकिन मणिपुर अपने गांव लौटा तो नहीं मिला घर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article