तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में आज से लेकर तीन दिनों तक हो सकती है जोरदार बारिश

तमिलनाडु के कई हिस्सों में 8 से 10 तारीख तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. तंजावुर, तिरुवरुर और नागापट्टिनम जिलों सहित डेल्टा जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में आज से लेकर तीन दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है.

दक्षिण पश्चिम और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव से बने चक्रवाती तूफान "मैंडूस" भारत के उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने चक्रवात चेतावनी के रूप में पीला संदेश जारी किया है.

चक्रवाती तूफान मैंडूस आज सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर कर्विकाल से 530 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 620 किमी दक्षिण पूर्व में केंद्रित था. मैंडूस का पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच नौवें मध्यरात्रि में पार करने का अनुमान है. इस बीच हवा की गति 65 से 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.

तमिलनाडु के कई हिस्सों में 8 से 10 तारीख तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. तंजावुर, तिरुवरुर और नागापट्टिनम जिलों सहित डेल्टा जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. 9 तारीख को कांचीपुरम, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. इससे निपटने के लिए 10 जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती हो चुकी है. राज्य सरकार ने सभी जिलों में 5,000 से अधिक रिलीफ कैंप खोले हैं.

निचले इलाकों से निकाले गए लोगों को रखा गया है. कैंप में रह रहे लोगों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. बारिश के प्रभाव की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे एक कंट्रोल रूम भी खोला गया है, जो अगले दो दिनों तक होने वाले भारी बारिश और उसके कारण होने वाले असर पर नजर बनाये रखेगा.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस
Gujarat Election Results 2022: क्या गुजरात में बीजेपी बना पाएगी जीत का रिकॉर्ड? 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: Ram Mandir पर हमले की साजिश में Pakistani Agents!