सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को अवध में हराने के बाद अब मगध में भी हराएंगे. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने संविधान के अधिकारों का हनन किया है, चुनाव आयोग उनके पक्ष में काम कर रहा है.