टायर की मरम्मत के दौरान हुआ विस्फोट
उडुपी:
कर्नाटक के उडुपी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बस का टायर मरम्मत के दौरान फट गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 19 वर्षीय अब्दुल राजीद जो कि निजी स्कूल बस के टायर की पंचर की मरम्मत कर रहा था वो हवा में उड़ गया. अब्दुल कई फीट ऊपर उछल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अब्दुल राजीद टायर की मरम्मत कर रहा है, तभी विस्फोट हो गया और अब्दुल राजीद हवा में उड़ गया.
वहां पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. इस हादसे में अब्दुल राजीद को काफी चोटें आई हैं, उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है. ये घटना 21 दिसंबर की है.
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Barricades टूटे, Stampede मची, Patna में Congress के Rojgar Mela में बेकाबू भीड़ | Bihar Election