Delhi Chunav Result: मालवीय नगर से BJP उम्मीदवार सतीश उपाध्याय जीते, AAP नेता सोमनाथ भारती को मिली हार

दिल्ली की मालवीय नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने जीत हासिल की. शुरुआती रुझानों से ही इस सीट से  BJP उम्मीदवार सतीश उपाध्याय आगे चल रहे थे और उनकी ये बढ़त अंत तक कायम रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मालवीय सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती को मिली हार

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. अब तक के जो नतीजे घोषित हुए हैं, उनमें बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. दिल्ली की मालवीय नगर (Malviya Nagar) सीट बीजेपी (BJP) उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने जीत हासिल की.  शुरुआती रुझानों से ही इस सीट से  BJP उम्मीदवार सतीश उपाध्याय आगे चल रहे थे. उनकी ये बढ़त आखिर तक कायम रही और उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती और कांग्रेस के जीतेंद्र कोचर को हरा दिया. 

किस कैंडीडेट को कितने वोट

  • सतीश उपाध्याय- 39564
  • सोमनाथ भारती- 37433
  • जीतेंद्र कोचर- 6770

पार्टीजीत हार
आम आदमी पार्टीहार
कांग्रेस हार
बीजेपी आगे
अन्य

दिल्ली की जनता ने सत्तारूढ़ सरकार की बजाय इस बार बीजेपी पर भरोसा जताया. यही वजह है कि इस बार बीजेपी का दिल्ली का वनवास खत्म हो रहा है.

पार्टी उम्मीदवार   हार/ जीत
             
AAPसोमनाथ भारतीहार
BJPसतीश उपाध्यायजीत
Congressजीतेंद्र कोचर हार

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख क्षेत्रों में मालवीय नगर, ग्रीन पार्क, हौजखास, आईआईटी कैंपस, साकेत, किशनगढ़, संगम विहार, और महेन्द्र पार्क आते हैं. यह क्षेत्र दिल्ली के व्यस्त और प्रमुख इलाकों में स्थित है. मालवीय नगर, गौतम नगर, हौज खास, सफदरजंग डिवेलपमेंट एरिया में पंजाबी वोटर हैं. वहीं कालू सराय, कुमार बस्ती, हौज रानी, जहांपनाह और बेगमपुर जैसे इलाके में मुस्लिम बहुल वोटर हैं. पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी को इस सीट पर शानदार जीत मिलती रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi Result Live Updates: दिल्‍ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद BJP को मौका, बस कुछ देर में रिजल्ट

Advertisement