दिल्ली के द्वारका में बड़ा हादसा, बारिश के कारण घर पर गिरा पेड़, तीन बच्चों समेत चार की मौत

दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह तेज बारिश आफत बनकर आई. बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली के द्वारका में एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है.

नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ये हादसा दिल्ली के द्वारका में हुआ है. तेज बारिश और तूफान के कारण एक घर पर पेड़ गिर गया. जिसके नीचे दबकर इनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिर गया. इस कमरे में कुल पांच लोग सो रहे थे. जिसमें से  4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. जबकि ज्योति के पति अजय को मामूली चोटें आई हैं. 

Advertisement
Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला.'' अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.

Advertisement

कई मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त

इसी तरह से दिल्ली के शेख सराय इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश और तेज हवा के चलते पेड़ गिरने से कई मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. यह हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर यह मांग कर चुके हैं कि पेड़ों को हटा दिया जाए, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.स्थानीय निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि यह हादसा सुबह उस समय हुआ, जब तेज आंधी-तूफान चला था. इस वजह से कई गाड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए. 

Advertisement

आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं. सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

खराब मौसम के कारण विमान परिचालन में देरी

दिल्ली में तेज हवाओं के कारण आज सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिन शेड का हिस्सा गिर गया. कई उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. धूल भरी आंधी और भारी बारिश के कारण आज सुबह करीब 120 उड़ानों में देरी हुई है. हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं. ‘एअर इंडिया' ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ. वहीं ट्रेनों पर भी मौसम का असर पड़ा है. करीब 25 से अधिक ट्रेनों में देरी हुई है.

ये भी पढ़ें- NDTV EXCUSIVE: सरकार ने अचानक क्यों लिया जाति जनगणना का फैसला, पूरी इनसाइड स्टोरी पढ़िए