एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है. शिंदे के साथ बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने भी शपथ ली है जो राज्य के डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे. गुरुवार शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस दो बार महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं लेकिन बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के आग्रह पर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम बनना स्वीकार किया है. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी के बीच समझौता होने के बाद पहले यह माना जा रहा था कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम और शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे लेकिन फडणवीस ने शिंदे के सीएम बनने संबंधी ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया.पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई दी है.
Here are the Live Updates on the Maharashtra Crisis:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई दी है. राज ने ट्वटिर पर अपने संदेश में लिखा, "महाराष्ट्र के सीएम पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार कर रहे हैं, इस बात का हमें आनंद है. सतर्क रहिए और सोच-विचारकर कदम उठाइए. "
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है. गुरुवार शाम को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कमान शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के हाथों में सौंपने का ऐलान किया. ये निस्संदेह ही एक चौकाने वाली घटना थी. सियासी गलियारों में चंद घंटों पहले तक यही चर्चा चल रही थी कि देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके डिप्टी होंगे एकनाथ शिंदे. आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया.पूरी खबर यहां पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की और उन्हें विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.
दीपक केसरकर ने कहा है कि सरकार के गठन के मद्देनजर मंत्रियों के विभागों के बटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं, वह सभी निराधार हैं. मैं संजय राउत को जवाब नहीं दूंगा, उन्होंने हम पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था. कौन किसकी पीठ में छुरा घोंपा? शिवसेना ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन राकांपा, कांग्रेस के साथ सरकार बनाई गई. संजय राउत जितना कम बोलते, उतना अच्छा होता.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अभी सरकार गठन के मद्देनजर 'कौन से और कितने मंत्री पद होंगे' इस पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है. लेकिन, इस पर BJP के साथ चर्चा जल्दी की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र ने आज एक संवेदनशील मुख्यमंत्री खो दिया. राउत ने कहा, "यह शिवसेना की महा विजय की शुरुआत है. हम लाठी खाएंगे, हम जेल जाएंगे, लेकिन बालासाहेब की विचारधारा को ज्वलंत रखेंगे." उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बेहद शालीनता से पद छोड़ दिया. राउत ने एक ट्वीट में कहा, "हमने एक संवेदनशील और संस्कारी मुख्यमंत्री खो दिया है। इतिहास हमें बताता है कि धोखेबाजों का सुखद अंत नहीं होता."
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बुधवार शाम उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में जश्न शुरू हो गया. मुंबई के ताज होटल में बीजेपी नेता मिठाई बांटते, नारे लगाते दिखे. इसके केंद्र में देवेंद्र फडणवीस थे, जिन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की थी.