CM शिवराज सिंह को राखी बांधने आईं बेरोजगार चयनित शिक्षकाओं को धमकी देकर धरने से हटाया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चयनित शिक्षिकाएं भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने आई थीं. आरोप है कि पुलिस ने उन्हें डरा धमका कर धरने से हटा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मध्य प्रदेशः चयनित बेरोजगार शिक्षिकाओं को धमकी देकर हटाया गया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चयनित शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी तो नहीं बांध पाईं, देर रात उन्हें डरा धमका कर ज़रूर भगा दिया गया. सरकार की तरफ से अबतक इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं आई है. बुधवार को ही रोजगार मांगने वाले युवाओं की पिटाई हुई, कई लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया.

'जोर की आवाज आई, देखा तो छत पर...': वली सालेक ने बयां की अमेरिकी प्‍लेन से अफगानी युवाओं के गिरने की घटना

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक चयनित शिक्षिक ने कहा कि मामाजी रैली में व्यस्त हैं, वहां कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हो रहा है, जबर्दस्ती हमारा फोटो ले रहे हैं, चेहरा पकड़-पकड़ कर एफआईआर की धमकी दे रहे हैं. वहीं, भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि मामला न्यायालय में है उसका सम्मान करना होगा. अगर आप सरकारी नौकरी के लिये प्रयास कर रहे हैं, तो इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है.

अफगान स्वतंत्रता दिवस रैली में भगदड़, तालिबान की फायरिंग में कई लोगों की मौत

भोपाल में ही लगभग 3 सालों से चयनित होने के बाद भी नियुक्ति की राह देख रहे चयनित शिक्षकाएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुंचे थीं. हाथों में राखी की थाल और बैनर पोस्टर लेकर सारे चयनित शिक्षक बीजेपी कार्यालय के सामने इकठ्ठा हुए, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद 2018 में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. 2019 में चयन हो गया लेकिन नियुक्ति होती, उससे पहले कमलनाथ सरकार गिर गई और इन शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया.

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया
Topics mentioned in this article