पीएम मोदी ने इतिहास से निकालकर ऐसे कई मुद्दों का जिक्र किया जो भारत के हितों के आड़े आते रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु, झेलम और चिनाब नदी पर बने बांधों का डिजाइन पाकिस्तान के दबाव में तैयार किया गया. चिनाब नदी पर सलाल बांध को रन ऑफ द रिवर प्रोजेक्ट बनाना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान ने काफी ऐतराज किया था.