दिल्ली में GNCTD/DSIIDC मान्यता प्राप्त औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्ट्रियों को अलग से MCD लाइसेंस से आजादी. MSME उद्यम पंजीकरण या GNCTD/DSIIDC अलॉटमेंट लेटर को अब MCD लाइसेंस के रूप में मान्यता दी जाएगी. इस फैसले से फैक्ट्री मालिकों की कागजी प्रक्रिया कम होगी और भ्रष्टाचार की संभावनाएं घटेंगी.