शाहजहांपुर में नई नियुक्त SDM रिंकू सिंह राही ने तहसील परिसर में सार्वजनिक पेशाब रोकने के लिए कार्रवाई की. रिंकू सिंह राही ने खुले में पेशाब करते वकील के मुंशी को उठक-बैठक लगाई, जिससे वकीलों में विरोध शुरू हो गया. वकीलों के विरोध के बाद SDM ने खुद धरना स्थल पर पहुंचकर माफी मांगी और पांच बार सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक की।.