"मैंने उसे कपड़े दिये और पुलिस को फोन किया...": दुष्‍कर्म पीड़िता की मदद करने वाले उज्जैन के पुजारी ने सुनाई दास्‍तां

इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना उज्जैन के महाकाल क्षेत्र की है. 25 सितंबर की सुबह उज्जैन से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम के पास 15 वर्षीय नाबालिग लहूलुहान और नग्न हालत में पहुंच गई. उसकी स्थिति को देख आश्रम के एक आचार्य ने नाबालिग को गमछा पहनाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

आश्रम के आचार्य की मदद से पीड़िता अस्पताल पहुंच सकी

उज्जैन:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में  15 वर्षीय अर्द्धविक्षिप्त बलात्कार पीड़िता की मदद के लिए आगे आए पुजारी ने बताया है कि जब उन्होंने लड़की को देखा तो वह बेहद भयावह स्थिति में थी. राहुल शर्मा उज्जैन शहर से करीब 15 किमी दूर बड़नगर रोड स्थित एक आश्रम से जुड़े हैं. बता दें कि किशोरी के साथ पहले दुष्‍कर्म किया गया, फिर जब उसने लहुलूहान हालत में मदद की गुहार लगाई, तो लोग उसे दुत्कारते दिखे. ऐसे में राहुल शर्मा ने उनकी मदद की. पीडि़ता मध्‍य प्रदेश की ही बताई जा रही है.

"वह बोल नहीं पा रही थी. उसकी आंखें सूजी हुई थी"

राहुल शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे, वह किसी काम के लिए आश्रम से बाहर जा रहे थे, तभी उन्होंने गेट के पास लहूलुहान और अर्धनग्न लड़की को देखा. उन्‍होंने बताया, "मैंने उसे अपने कपड़े दिए. उसके खून बह रहा था. वह बोल नहीं पा रही थी. उसकी आंखें सूजी हुई थीं. मैंने 100 नंबर पर फोन किया. जब मैं हेल्पलाइन पर पुलिस तक नहीं पहुंच सका, तो मैंने महाकाल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और उन्हें स्थिति के बारे में सूचित किया. पुलिस लगभग 20 मिनट में आश्रम पहुंच गई."

Advertisement

... लेकिन कोई मदद नहीं मिल

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में घायल और अर्धनग्न हालत में लड़की मदद के लिए एक घर से दूसरे घर जा रही है, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है. इससे लोगों में काफी आक्रोश फैल गया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब वह एक घर के बाहर जाती है, तो एक आदमी उसे भगाता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद पड़ोस के एक आश्रम में पहुंचने के बाद ही उसे मदद मिली.

Advertisement

वह बहुत डरी हुई थी...

पुजारी ने कहा कि लड़की उनसे बात कर रही थी, लेकिन वे उसे ठीक से समझ नहीं पाए. उन्‍होंने बताया, "हमने उसका नाम, उसके परिवार के बारे में पूछा...? हमने उसे आश्वासन दिया कि वह सुरक्षित है और उसे अपने परिवार के बारे में बताना चाहिए, ताकि हम उनसे संपर्क कर सकें, लेकिन वह बहुत डरी हुई थी.

Advertisement

...तो वह मेरे पीछे छिपने की कोशिश करती

पुजारी ने कहा कि लड़की फिर उन पर भरोसा कर पाई. इस बीच वह पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे. उन्‍होंने कहा, "जब भी कोई और उसके पास आता, तो वह मेरे पीछे छिपने की कोशिश करती. फिर पुलिस आई और उसे अपने साथ ले गई." पुजारी ने कहा कि लड़की किसी जगह के बारे में बात कर रही थी, समझाना चाह रही थी, लेकिन वह उस स्थान के बारे में समझ सके.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का बनाया है. बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के कड़े प्रावधान लागू किए गए हैं.

वहीं, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि लड़की की हालत अब स्थिर है. 

ये भी पढ़ें :-

Topics mentioned in this article