मध्‍य प्रदेश : चोरी के आरोपी नाबालिगों को ट्रक से बांधकर सड़क पर घसीटा, हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस  

इंदौर में दो नाबालिगों को तालिबानी अंदाज में सजा दी गई. पहले दोनों की जमकर पिटाई की गई और फिर ट्रक से बांधकर उन्‍हें पूरी मंडी में घसीटा गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दोनों नाबालिगों को ट्रक से बांधकर घसीटा गया.
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में दो नाबालिग युवकों के साथ तालिबानी अंदाज में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं अब पुलिस वायरल वीडियो को आधार बनाकर मारपीट करने वालों पर भी प्रकरण दर्ज कर उन्‍हें आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है.  

इंदौर में दो नाबालिगों को तालिबानी अंदाज में सजा दी गई. पहले दोनों की जमकर पिटाई की गई और फिर ट्रक से बांधकर उन्‍हें पूरी मंडी में घसीटा गया. दरअसल पूरी घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम सब्जी मंडी की है, जहां खंडवा जिले के काटकूट के रहने वाले दो व्‍यापारियों और एक ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. 

आरोप है कि दोनों नाबालिग संदिग्‍ध स्थिति में मंडी में घूम रहे थे और एक वाहन से कुछ रुपए, मोबाइल और सामान निकालते समय उन्‍हें एक गाड़ी के ड्राइवर ने देख लिया. इसके बाद दोनों से  वहां पर खड़े अन्य गाड़ी संचालकों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही दोनों को चेन के जरिये एक ट्रक से बांधा गया और सब्‍जी मंडी के आसपास घसीटा गया. 

पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों नाबालिगों को थाने लेकर आई और जहां से दोनों नाबालिगों को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा  गया. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं वायरल वीडियो के आधार पर अब पुलिस मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उन्हें भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है. 

इंदौर के पुलिस अधिकारी निहित उपाध्‍याय ने कहा कि जिस तरह से उनकी पिटाई की गई, वह क्रूर था. हम हमलावरों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. वीडियो के जरिए उनकी पहचान की जाएगी. 

ये भी पढ़ें:

* मध्य प्रदेश : इंदौर में 3 लड़कियों ने खाया जहर, इलाज के दौरान 2 की मौत
* खंडवा : मदरसे में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची से मौलाना करता था छेड़खानी, केस दर्ज
* Exclusive : बजरंग दल के नेता ने कथित तौर पर 'मुस्लिमों का डर' दिखा किसानों से सस्ते में खरीदी कई एकड़ जमीन

Advertisement

MP : बजरंग दल के नेता ने कथित तौर पर सस्ते में खरीदी किसानों की जमीन

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla
Topics mentioned in this article