"कब से टीआई हो?", थानेदार ने दिया नियम का हवाला तो भड़क गए मध्य प्रदेश के मंत्री; देखें Video

मध्यप्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नियम का हवाला देने पर एक थानेदार पर राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट भड़क गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
थानेदार ने मंत्री से नियम का हवाला देते हुए कहा था कि नगर निगम की बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही हिस्सा लेने की अनुमति है
इंदौर:

मध्यप्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नियम का हवाला देने पर एक थानेदार पर राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट भड़क गए. उन्होंने थानेदार से पलट कर सवाल कर दिया कि आप कब से टीआई हो? अर्थात मंत्री ने सवाल पूछा कि आप कितने दिनों से थाना इंचार्ज हो? थानेदार ने मंत्री से नियम का हवाला देते हुए कहा था कि नगर निगम की बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही हिस्सा लेने की अनुमति है. इस दौरान उस जगह पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. थानेदार की इस बात पर राज्य सरकार के मंत्री भड़क गए.

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी की ब्रिलिएंट कंवेशन सेंटर में ड्यूटी लगी थी. यहां निगम का पहला परिषद सम्मेलन था जिसमें सभापति का चुनाव किया जाना था.  यहां सिर्फ पार्षदों को जाने की अनुमति थी. ऐसे में जैसे ही पंकज द्विवेदी ने उन्हें टोका तुलसी सिलावट उन्हें धमकाते हुए कहते हैं कि तुम कब से टीआई हो. पुलिसकर्मी की गलती बस इतनी थी कि वह मंत्री जी को नियम बता रहा था.

Advertisement

तस्वीरों में दिख रहा है कि पंकज द्विवेदी बड़ी विनम्रता से मंत्री जी को नियमों का हवाला देते हुए बता रहे थे कि बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही हिस्सा लेने की अनुमति है, लेकिन ये टोकना मंत्रीजी के रसूख को नागवार गुजरा. वो पीछे मुड़े और थानेदार को हड़काते हुए कहा कि तुम कब से टीआई हो? मुझे नियम मत समझाओ. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

NOIDA: बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त एक्शन, अवैध निर्माण गिराने पहुंचा बुलडोजर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Ceasefire: क्या Trump के दबाव में Zelensky झुक जाएंगे? रूस-यूक्रेन सीजफायर पर चर्चा
Topics mentioned in this article