आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार कदम उठाएगी: चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की. युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. (फाइल)
भोपाल :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि आपत्तिजनक वेब-सीरीज (Objectionable Web Series) पर प्रतिबंध के लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने यहां कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन कार्यक्रम में यह बात कही. चौहान ने कहा, ‘‘महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की. युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.''

उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. 

चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. शिवराज सरकार लाडली बहना योजना लेकर आई है जिसके लिए पूरे राज्य में हितग्राहियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में भी यह कतारें हैं. वादा हर महीने 1000 रुपये देने का है. बजट में इसका प्रावधान हो चुका है. चुनावी साल में इसे बीजेपी सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* MP : कमलनाथ के लिए ‘‘आपत्तिजनक'' शब्द कहने पर CM शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
* मध्यप्रदेश के चुनाव में 'आधी आबादी' को साधने की पूरी तैयारी में शिवराज सरकार
* यूपी में सूफी दरगाहों पर कव्वालियां, चुनाव से पहले मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने बनाया ये 'प्लान'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio