मध्य प्रदेश : बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक आज होंगे बीजेपी में शामिल

सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाह आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश बीजेपी में बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक होंगे शामिल

मध्य प्रदेश में आज बीजेपी में बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक शामिल होने जा रहे हैं. सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाह आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे. ये तीनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में सदस्यता लेंगे.

ये भी पढ़ें- MP: मदरसों में पढ़ रहे 35 में से 24 का जन्मदिन एक ही निकला, बिहार से लाए गए थे

संजीव कुशवाह ने बीजेपी छोड़कर 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए. इसके बाद 2018 में उन्होंने जीत हासिल की थी. वह बसपा के विधायक दलल के नेता भी हैं. विक्रम सिंह राणा की बात करें तो वह सुसनेर विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं. 

राजेश कुमार शुक्ला छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं. उन्होंने 2018 के चुनाव में बीजेपी के पुष्पेंद्रनाथ पाठक को हराया था.  राज्यसभा के लिए हुए मतदान में बीजेपी के समर्थन में मतदान किया था, जिसके बाद उनको पार्टी ने निष्कासित कर दिया था.

ये VIDEO भी देखें- राहुल की पेशी पर कांग्रेस का विरोध, पुलिस ने अकबर रोड पर कार्यकर्ताओं को रोका

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China इस टैरिफ़ वॉर के लिए पहले से तैयार है? | Apurva Explainer
Topics mentioned in this article