6 months ago

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections Results) अंजाम तक पहुंचने वाला है. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी.  80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होने जा रहा है. 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज नतीजे आ रहे हैं, कुछ ही घंटों में नतीजों की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी.  साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, हालांकि एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया है. लोकसभा चुनाव के साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित हो रहे हैं.

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है. एनडीटीवी के 'पोल ऑफ पोल्‍स' (Poll of Exit Polls) में सभी एग्जिट पोल्‍स का निचोड़ सामने आया है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 365 सीटें, इंडिया गठबंधन को 146 सीटें और अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावना है. लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं.

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE UPDATES

Jun 04, 2024 07:25 (IST)

MP Results: मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा में की पूजा

मध्य प्रदेश में  भाजपा प्रत्याशी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "आज मंगलवार और आज सबका मंगल होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का भी मंगल हो रहा है। भगवान का आर्शीवाद हम पर है...पूरा विश्वास है कि ऐतिहासिक जीत होगी...और 400 पार का नारा.

Jun 04, 2024 07:24 (IST)

Chunav Results LIVE: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए तैयारियां की गई हैं.

Jun 04, 2024 03:06 (IST)

Election Results LIVE: मतगणना स्थलों पर गर्मी और लू से सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थलों पर विशेष व्यवस्था करने और सावधानियां बरतने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. आज राज्य के 75 जिलों के 81 मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी और 851 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.

Jun 04, 2024 00:10 (IST)

Election Results 2024 LIVE:

मतगणना से पहले भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, बोले- उनके संसदीय क्षेत्र में बदल दी गईं EVM मशीनें 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि उनके संसदीय क्षेत्र में ईवीएम (EVM) मशीनों को बदला गया है.

Jun 03, 2024 23:56 (IST)

Election Results LIVE: ओडिशा पुलिस ने लोकसभा चुनाव से जुड़े 153 मामले किए दर्ज, 139 गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने सोमवार तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित चुनाव संबंधी कुल 153 मामले दर्ज किए हैं.  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून और एमसीसी के उल्लंघन में कथित संलिप्तता के लिए 139 लोगों को गिरफ्तार किया.

Jun 03, 2024 23:45 (IST)

Election 2024 Results : झारखंड में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 100 से अधिक मामले दर्ज

झारखंड में आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इन मामलों में से एक मामला गृह प्रवेश समारोह के निमंत्रण पत्र में मेहमानों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करने पर दर्ज की गई प्राथमिकी भी है. झारखंड में 13 मई से एक जून के बीच चार चरणों में लोकसभा की 14 सीटों पर मतदान हुआ था. वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘16 मार्च से दो जून के बीच झारखंड में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज किये गये. इनमें से 98 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’

Advertisement
Jun 03, 2024 23:44 (IST)

UP Election Results : अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं. यादव ने आरोप लगाया कि कई जिलों में जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें. मतगणना से पहले सोमवार को यादव ने कहा, ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत, देश और जनता की जीत होगी.’’ यादव ने कहा, ‘‘हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे. हम सभी ने देखा है कि उनकी (भाजपा) रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे...उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था.’’

Jun 03, 2024 23:43 (IST)

Lok Sabha Election Results : उम्मीदवार दबाव में नामांकन वापस लेते हैं तो निर्वाचन आयोग की भूमिका अहम हो जाती है : राजीव कुमार

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग निर्विरोध चुनाव के मामलों में तब हस्तक्षेप करता है जब अन्य उम्मीदवार दबाव में अपना नामांकन वापस ले लेते हैं. कुमार ने यह संकेत किया कि कोई भी प्रावधान जो निर्विरोध चुनाव के मामले में किसी व्यक्ति को विजेता घोषित करने से रोकता है, कानून के अनुरूप नहीं हो सकता है. वह एक संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा या विधानसभा के लिए निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के लिए 'इनमें से कोई नहीं' विकल्प संबंधी शीर्ष न्यायालय के फैसले पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. सूरत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. 

Advertisement
Jun 03, 2024 23:15 (IST)

असंवैधानिक तरीके के आगे न झुकें, निडर होकर कर्तव्य का निर्वहन करें : खरगे की नौकरशाहों और अधिकारियों से अपील 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मतगणना की पूर्व संध्या पर देश के नौकरशाहों का आह्वान किया कि वे संविधान का पालन करें, किसी असंवैधानिक तरीके के आगे नहीं झुकें और बिना किसी डर के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. मंगलवार सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की मतगणना होनी है. खरगे ने नौकरशाहों और अधिकारियों के नाम जारी अपील में कहा, 'मैं भारत के निर्वाचन आयोग, केंद्रीय सशस्त्र बलों, विभिन्न राज्यों की पुलिस, सिविल सेवकों, जिलाधिकारियों, स्वयंसेवकों और आप में से हर एक को बधाई देना चाहता हूं जो इस विशाल और ऐतिहासिक कार्य के क्रियान्वयन में शामिल थे.'

Jun 03, 2024 22:55 (IST)

Lok Sabha Election Results : भाजपा ने निर्वाचन आयोग के समक्ष दर्ज कराई शिकायत, सपा पर दंगा और हिंसा की साजिश का आरोप

Advertisement
Jun 03, 2024 22:17 (IST)

Lok Sabha Election Results : असोसिएशन ऑफ हेल्थ प्रोवाइडर ऑफ इंडिया ने बताई नई सरकार से उम्‍मीदें

Jun 03, 2024 22:13 (IST)

Lok Sabha Election Results : बीजेपी एग्जिट पोल पेश नहीं करती है : भाजपा उम्‍मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन

तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सुंदरराजन ने कल आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले वडापलानी के भगवान मुरुगन मंदिर में पूजा की. उन्‍होंने कहा, "उन्हें (विपक्ष) एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. वे एग्जिट पोल को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. हर कोई जानता है कि एग्जिट पोल सटीक पोल नहीं हैं, लेकिन यह बीजेपी नहीं है जो इसे पेश कर रही है."

Advertisement
Jun 03, 2024 21:55 (IST)

489 सीटें, 4 महीने का वोटिंग प्रोसेस और हाथ से वोटों की गिनती... जानें कैसे हुआ था देश का पहला लोकसभा चुनाव?

भारत का पहला आम चुनाव साल 1951-52 में हुआ था. 489 सीटें लोकसभा सीटों पर वोटिंग 25 अक्टूबर 1951 को शुरू होकर 21 फरवरी 1952 तक चली थी. पहले आम चुनाव में करीब 10 लाख रुपये का खर्च आया था.

Jun 03, 2024 21:34 (IST)

Lok Sabha Election Results : बिना किसी भय, पक्षपात या दुर्भावना के राष्ट्र की सेवा करें : नौकरशाहों से मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने मतगणना की पूर्व संध्या पर नौकरशाही को लिखे खुले पत्र में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने नौकरशाहों से बिना किसी भय, पक्षपात या दुर्भावना के राष्ट्र की सेवा करने का आग्रह किया. 

Jun 03, 2024 21:32 (IST)

Lok Sabha Election Results : संविधान का पालन करें, किसी से न डरें : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का नौकरशाही को पत्र

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने मतगणना की पूर्व संध्या पर नौकरशाही को खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में खरगे ने नौकरशाहों से संविधान का पालन करने की बात कही है. साथ ही किसी भी असंवैधानिक तरीके के आगे न झुकने और मतगणना के दिन किसी से न डरने की अपील की है. 

Jun 03, 2024 21:15 (IST)

Lok Sabha Election Results : मुझे जनता पर पूरा भरोसा : नकुल नाथ

मध्‍य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार देंगे." वहीं एग्जिट पोल पर उनका कहना है, ''हमें इसके बारे में कल पता चलेगा.''

Jun 03, 2024 21:04 (IST)

Lok Sabha Election Results : उन्‍होंने अपनी हार स्‍वीकार कर ली है : दिग्विजय सिंह के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. उन्‍होंने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा, ''अभी नतीजे घोषित नहीं हुए हैं और दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.''

Jun 03, 2024 20:58 (IST)

Lok Sabha Election Results : भाजपा उम्‍मीदवार अशोक तंवर का हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतने का दावा

सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा, "देखना जरूरी है कि स्ट्रांग रूम कितना स्ट्रांग है.  अच्छी व्यवस्था की गई है. हम सभी को धन्यवाद देते हैं. दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. हम कल प्रदेश की जनता का धन्यवाद करेंगे. 400 पार होगा. हरियाणा में 10 की 10 सीटें हम जीतेंगे."

Jun 03, 2024 20:55 (IST)

Lok Sabha Election Results : NDA या 'INDIA'... फलोदी सट्टा बाजार किसे दे रहा सत्ता? जानें नतीजों से पहले सटोरियों की भविष्यवाणी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. एक्जिट पोल सहित देशभर के तमाम सट्टा बाजार अपनी-अपनी तरफ से एनडीए और इंडिया गठबंधन की जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के फलोदी के सट्टा बाजार पर भी सभी की नजरें हैं. 

Jun 03, 2024 20:53 (IST)

Lok Sabha Election Results : विकसित भारत के लिए कल हो रही नई सुबह, NDA होगा 400 पार : गोवा CM प्रमोद सावंत

Jun 03, 2024 20:46 (IST)

Lok Sabha Election Results : नतीजों से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह, मुंह मीठा कराने के लिए दिए जा रहे मिठाइयों के ऑर्डर

Jun 03, 2024 20:15 (IST)

Lok Sabha Election Results : राष्‍ट्रपति भवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

Jun 03, 2024 20:11 (IST)

मिठाइयां-मालाएं, अखंड पाठ से लेकर रुद्राभिषेक तक... इलेक्शन रिजल्ट से पहले BJP-कांग्रेस समर्थकों में ऐसा है माहौल 

लोकसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में केंद्र में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का अनुमान है. NDA के अबकी बार 400 पार हो रहे हैं या नहीं, ये तो 4 जून को ही पता चलेगा. लेकिन अभी से देशभर के BJP समर्थकों में जश्न का मौहाल है.

Jun 03, 2024 20:05 (IST)

Lok Sabha Election Results : नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के लिए इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ, परमहंस आचार्य ने वेदों का किया पारायण

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ समय शेष रह गया है. चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. एक तरफ जहां चुनाव के दौरान विपक्षी दल धर्म और जाति के मुद्दे उठाते रहे. वहीं, अयोध्या ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया है. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अल्लाह से दुआ मांगी. वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने मंत्रों का जाप किया. खास बात यह है कि दोनों ने एक साथ बैठकर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की कामना की. सियासी दलों के अलग-अलग फार्मूले के बीच यह अनोखी तस्वीर बड़ा संदेश देने का प्रयास कर रही है. 

Jun 03, 2024 19:34 (IST)

Lok Sabha Election Results : लोकसभा चुनाव इतनी भीषण गर्मी में नहीं होने चाहिए थे : चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग ने सोमवार को स्वीकार किया कि इतनी भीषण गर्मी में चुनाव नहीं होने चाहिए और इसे लेकर एक सबक सीखा गया है. सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि 4 जून की मतगणना प्रक्रिया के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के बाद की हिंसा को रोकने के लिए इंतजार किए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. 

Jun 03, 2024 19:26 (IST)

Rajasthan Lok Sabha Election Results : राजस्थान में 29 मतगणना केंद्र, 13 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात

राजस्थान में 25 लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव के साथ बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं.  मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना करवाने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में 29 स्थानों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. 

Jun 03, 2024 19:03 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : जानिए स्‍ट्रांग रूम में कैसे सुरक्षित रहती है ईवीएम

लोकसभा चुनाव परिणाम को अब कुछ ही घंटों का वक्‍त बचा है. हालांकि ईवीएम के साथ ही इसकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. जानिए स्‍ट्रांग रूम में कैसे सुरक्षित रहती है ईवीएम.

Jun 03, 2024 18:37 (IST)

Rajasthan Lok Sabha Election Results : जनता की आवाज भाजपा के खिलाफ : अशोक गहलोत

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एवं 'इंडिया' गठबंधन की जीत होना देशहित में है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है. लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने व आखिरी वोट की गिनती होने तक ‘काउंटिंग टेबल’ को ना छोड़ने की अपील की. 

Jun 03, 2024 18:21 (IST)

Rajasthan Lok Sabha Election Results : गोविंद सिंह डोटासरा ने एग्जिट पोल को नकारा, कहा कांग्रेस की होगी जीत

लोकसभा चुनाव को लेकर बीते शनिवार को सामने आए एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की बात कही गई है, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता इस एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि ये एग्जिट पोल जनता के बीच जाकर नहीं, बल्कि बीजेपी ऑफिस में तैयार किए गए हैं. अब इस पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एग्जिट पोल द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को नकार दिया है और कहा राजस्थान की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति कांग्रेस के पक्ष में है. लिहाजा हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. 

Jun 03, 2024 18:07 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : मतगणना से पहले दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

Jun 03, 2024 18:02 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : "दिल में कुछ है, लेकिन बोल नहीं पा रहा..." : 2024 के रिजल्ट से पहले क्या कहते-कहते रुक गए मुख्य चुनाव आयुक्त?

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को आने हैं. वोटों की काउंटिंग और रिजल्ट से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ऐसा पहली बार है, जब लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी चुनाव प्रक्रिया और EC पर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया. CEC राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर ‘लापता जेंटलमैन' जैसे मीम चले, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारी कभी लापता थे ही नहीं. विपक्ष के नेताओं के आरोपों पर CEC ने कड़ी आपत्ति भी जताई. उन्होंने एक जगह खुद को कंट्रोल करते हुए कहा, "इन आरोपों पर दिल में कुछ है, लेकिन बोल नहीं पा रहा हूं." 

Jun 03, 2024 17:57 (IST)

Lok Sabha Elections Results 2024 : विपक्ष ने डाक मतपत्रों की पहले गिनती की घोषणा पर खुशी जताई

लोकसभा चुनाव मतगणना के दौरान पहले डाक मत पत्रों की गिनती करने की निर्वाचन आयोग की घोषणा पर विपक्ष ने खुशी जताते हुए सोमवार को कहा कि यह लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने का भागीदारीपूर्ण तरीका है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के नेताओं ने रविवार को निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चार जून को ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किये जाएं. 

Jun 03, 2024 17:48 (IST)

Lok Sabha Elections Results : भाजपा ने मतगणना की तैयारी और जीत के जश्न को लेकर बनाई देशव्यापी योजना

लोकसभा चुनाव के सात चरणों के दौरान डाले गए मतों की गिनती मंगलवार को होनी है. इससे पहले भाजपा खेमे ने 4 जून को होने वाली मतगणना और जीत के जश्न को मनाने को लेकर देशव्यापी योजना तैयार कर ली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अहम बैठक हुई. इसमें जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर इन तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की. दोनों ने पार्टी नेताओं को इसे लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए. जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और लोकसभा चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. 

Jun 03, 2024 17:30 (IST)

मोकामा में PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन

बिहार के मोकामा में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन किया जा रहा है. मोकामा के महादेव गंगा घाट सिथित मुरली मनोहर मंदिर में नरेंद्र मोदी की नई ताजपोशी के लिए दुआएं मांगी गई. मंदिर के प्रधान पुजारी पवन मिश्रा के नेतृत्व में हवन, पूजा-पाठ किया गया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हवन में भाग लिया.

Jun 03, 2024 17:14 (IST)

Rajasthan Lok Sabha Elections : भाजपा और कांग्रेस दोनों का जीत का दावा

एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों दावा कर रहे हैं कि वे हाल ही में संपन्न 2024 लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अधिकतम सीटें जीतेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को करीब 12 सीटों पर जीत का भरोसा है, जबकि करीब आठ सीटों पर कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने डोटासरा के दावों को खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि भगवा पार्टी सभी 25 सीटों पर क्लीन स्वीप करके हैट्रिक बनाएगी.

Jun 03, 2024 17:05 (IST)

Delhi Lok Sabha Elections Results : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मतों की गिनती के लिए तैयारियां की पूरी

दिल्ली के सातों निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली 89.21 लाख से अधिक मतों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अधिकारियों ने मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. दिल्ली निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सात मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए जाएंगे. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा, “हमने कल सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं. मतगणना कर्मचारी प्रशिक्षित और तैयार हैं.”

Jun 03, 2024 17:02 (IST)

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results : रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा - UP में 60 सीटें जीत रहा इंडिया गठबंधन

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव  ने एग्जिट पोल्‍स को फर्जी बताया है. उन्‍होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश है. उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में कम से कम 60 सीटें जीत रहा है.

Jun 03, 2024 16:58 (IST)

Madhya Pradesh election results: मध्‍य प्रदेश के कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एग्जिट पोल ने वही बात कही है जो बीजेपी के नेताओं ने बोला है. उन्‍होंने कहा कि एग्जिट पोल में जहां चार सीट है, वहां पर एग्जिट पोल ने छह सीट बता दी. कोई पार्टी 3 सीट पर लड़ रही है उसे छह सीट दे दी गई. उन्‍होंने कहा कि एग्जिट पोल में कई तरह की विसंगतियां देखने को मिली. 

Jun 03, 2024 16:49 (IST)

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव : चुनावी मुकाबले में केवल 9.6 प्रतिशत महिला उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित होने वाले नतीजों का देशभर में उत्सुकता के साथ इंतजार किए जाने के बीच उम्मीदवारों में महिलाओं का कम प्रतिनिधित्व स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 8,337 उम्मीदवारों में महज 9.6 प्रतिशत महिलाएं हैं. 

Jun 03, 2024 16:49 (IST)

Lok Sabha Elections : ‘एग्जिट पोल’ के बाद झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर

‘एग्जिट पोल’ के बाद सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये शिखर पर बंद हुआ. शनिवार को ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की बड़ी जीत के अनुमान के बाद बाजार में यह तेजी आई है. 

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछलकर अबतक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ. 

Jun 03, 2024 16:38 (IST)

Jammu-Kashmir election results: कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और घाटी में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना मंगलवार को होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Jun 03, 2024 16:36 (IST)

Lok Sabha Results: नतीजों से पहले सोनिया बोलीं- इंतजार कीजिए, एग्जिट पोल से उलट होंगे नतीजे

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल' के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे. सोनिया ने ‘पीटीआई वीडियो' से कहा, ‘‘हमें प्रतीक्षा करनी होगी. बस, इंतजार कीजिए और देखिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे.''

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: Perth Test में Jaiswal-KL Rahul ने बनाए कई Records | Border Gavaskar Trophy 2024