National Herald case: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक दौर की पूछताछ पूरी हो चुकी है. दरअसल आज सोनिया गांधी से ED ने तीसरे राउंड की पूछताछ की है. अब तक सोनिया गांधी से कुल 12 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है. इस दौरान उनसे करीब 100 सवाल पूछे गए हैं. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को फिर से पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल भी सोनिया गांधी से पूछताछ की थी, जो कि 6 घंटे तक चली थी. इससे पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से एजेंसी ने 21 जुलाई को पूछताछ की थी, जो कि लगभग 3 घंटे तक चली थी. इस दौरान उनसे 28 सवाल किए गए थे.
यह पूछताछ समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड' और ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी है. अधिकारियों ने बताया कि कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूछताछ के सत्र किए जा रहे हैं और इसे ऑडियो-वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किया जा रहा है. कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध तथा उत्पीड़न'' करार दिया है.
National Herald case: Sonia Gandhi Questioning LIVE Updates:
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. सांसदों को निलंबित किया जा रहा है. हमें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. हम प्रदर्शन करने निकलते हैं हमें हिरासत में ले लिया जाता है. सोनिया जी को राजनीतिक द्वेष की भावना से परेशान किया जा रहा है. हमारा कांग्रेस दफ़्तर छावनी में बदल गया है. हम कांग्रेस के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन नहीं कर सकते.
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं, बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है. वे एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं, देश की नहीं.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पवन बंसल, अनिल चौधरी, हरीश रावत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये सभी नेता सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ का विरोध कर रहे थे.
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च किया.
ईडी द्वारा सोनिया गांधी को परेशान करने के कांग्रेस के आरोपों का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि, "चोरी भी और सीना जोरी भी, भ्रष्टाचार भी और बवाल भी"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि ''भारत संवैधानिक लोकतंत्र है, (देश में) कानून का शासन है. इसमें मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिष्ठा और निजी स्वतंत्रता का भी सम्मान होना चाहिए. यह बहुत परेशान करने वाला चलन हो गया है कि कानून को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को अपमानित करने के लिए यह इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''जब राहुल गांधी जी से पूछताछ की गई है तो फिर सोनिया जी को क्यों बुलाया गया है. सोनिया जी की उम्र और सेहत का ध्यान रखा जाना चाहिए. (भाषा इनपुट)
ईडी द्वारा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
सोनिया गांधी (75) से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए. एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है. (भाषा)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED द्वारा समन किए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया.