2 years ago
नई दिल्ली:

National Herald case: कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से एक दौर की पूछताछ पूरी हो चुकी है. दरअसल आज सोनिया गांधी से ED ने तीसरे राउंड की पूछताछ की है. अब तक सोनिया गांधी से कुल 12 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है. इस दौरान उनसे करीब 100 सवाल पूछे गए हैं. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को फिर से पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. नेशनल हेराल्‍ड न्‍यूजपेपर से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल भी सोनिया गांधी से पूछताछ की थी, जो कि 6 घंटे तक चली थी. इससे पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से एजेंसी ने 21 जुलाई को पूछताछ की थी, जो कि लगभग 3 घंटे तक चली थी. इस दौरान उनसे 28 सवाल किए गए थे. 

यह पूछताछ समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड' और ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी है. अधिकारियों ने बताया कि कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूछताछ के सत्र किए जा रहे हैं और इसे ऑडियो-वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किया जा रहा है. कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध तथा उत्पीड़न'' करार दिया है.

National Herald case: Sonia Gandhi Questioning LIVE Updates:

Jul 27, 2022 13:50 (IST)
"सोनिया जी को परेशान किया जा रहा है": सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. सांसदों को निलंबित किया जा रहा है. हमें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. हम प्रदर्शन करने निकलते हैं हमें हिरासत में ले लिया जाता है. सोनिया जी को राजनीतिक द्वेष की भावना से परेशान किया जा रहा है. हमारा कांग्रेस दफ़्तर छावनी में बदल गया है. हम कांग्रेस के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन नहीं कर सकते.
Jul 27, 2022 13:38 (IST)
कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं: जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं, बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है. वे एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं, देश की नहीं.
Jul 27, 2022 13:17 (IST)
हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पवन बंसल, अनिल चौधरी, हरीश रावत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये सभी नेता सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ का विरोध कर रहे थे.
Jul 27, 2022 12:45 (IST)
कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च किया.
Jul 27, 2022 12:09 (IST)
"भ्रष्टाचार भी और बवाल भी": अनुराग ठाकुर का कांग्रेस को जवाब
ईडी द्वारा सोनिया गांधी को परेशान करने के कांग्रेस के आरोपों का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि, "चोरी भी और सीना जोरी भी, भ्रष्टाचार भी और बवाल भी"
Jul 27, 2022 11:50 (IST)
कानून को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि ''भारत संवैधानिक लोकतंत्र है, (देश में) कानून का शासन है. इसमें मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिष्ठा और निजी स्वतंत्रता का भी सम्मान होना चाहिए. यह बहुत परेशान करने वाला चलन हो गया है कि कानून को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को अपमानित करने के लिए यह इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''जब राहुल गांधी जी से पूछताछ की गई है तो फिर सोनिया जी को क्यों बुलाया गया है. सोनिया जी की उम्र और सेहत का ध्यान रखा जाना चाहिए. (भाषा इनपुट)
Advertisement
Jul 27, 2022 11:39 (IST)
पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
ईडी द्वारा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
Jul 27, 2022 11:23 (IST)
आज पूछताछ खत्म होने की संभावना है
सोनिया गांधी (75) से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए. एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है. (भाषा)
Advertisement
Jul 27, 2022 11:18 (IST)
कांग्रेस का मुंबई में विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED द्वारा समन किए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया.

Jul 27, 2022 11:14 (IST)
सोनिया गांधी को बुलाने की क्या ज़रूरत थी?: गुलाम नबी आज़ाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इस मामले में कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं. राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी.