दिल्‍ली आबकारी नीति केस : डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI ने 9 घंटे तक की पूछताछ

दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने सोमवार को 9 घंटे तक पूछताछ की.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने सोमवार को 9 घंटे तक पूछताछ की.सीबीआई की तरफ से सिसोदिया को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.  पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैंने सीबीआई में जाकर देखा कि वहां घोटाले का तो कोई मसला ही नहीं है. सारा केस फर्जी है. मैं जानता हूं केस फर्जी है और आज सीबीआई में 9 घंटे की पूछताछ के दौरान समझ गया किस तरह से सारा केस फर्जी है. किस तरह से पूरी साजिश की गई है. आज मुझे समझ में आया उन्होंने सीबीआई में केस किसी घोटाले की जांच के लिए नहीं करवाया है.

उन्होंने सीबीआई में जो मेरे खिलाफ केस करवाया है वह दिल्ली में असल में ऑपरेशन लोटस को कामयाब बनाने के लिए करवाया गया है. यह बात पहले बाहर से समझ में आ गई थी आज अंदर जाकर समझ में आ गई. यह समझ में आ गया कि बीजेपी सीबीआई जैसी एजेंसी को असंवैधानिक तरीके से दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.

एक्साइज पर बात हुई लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ वहां भी मुझ पर दबाव बनाया गया कि AAP छोड़ दो, AAP मैं क्यों हो? यह कैसा आपके ऊपर ऐसे ही चलते रहेंगे वरना तो खत्म हो जाएंगे मुझे बताया गया कि सत्येंद्र जैन के ऊपर कौन से सच्चे केस हैं वह भी 6 महीने से चल रहे हैं जब वह 6 महीने रह सकते हैं तो आप भी रह सकते हो जेल में.

Advertisement

तो मैंने कहा बीजेपी तो बहुत गंदी पार्टी है मैं उसके लिए आम आदमी पार्टी थोड़ी छोड़ सकता हूं. तो मुझे कहा गया नहीं नहीं यह केस तो ऐसे ही चलते रहेंगे आपको दूसरा फायदा यह भी होगा कि आप को मुख्यमंत्री बनाएंगे फिर. तो मैंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया मैं तो शिक्षा के लिए आया हूं मैं राजनीति में आना नहीं चाह रहा था मैं तो शिक्षा के लिए आया हूं. फिर मैंने उनको साफ-साफ बोल दिया कि मुझको तो खुशी मिलती है जब दिल्ली का रिक्शावाले का बच्चा इंजीनियर बनता है उसमें जो खुशी मिलती है वह खुशी मुझे सीएम बनने के बारे में सोचकर नहीं मिलती.

Advertisement

दिल्ली में मेड की बच्ची डॉक्टर बनती है तो मुझे खुशी मिलती है मेरा जीवन शिक्षा को समर्पित है मैं इस तरह के किसी ऑपरेशन लोटस के दबाव में नहीं आने वाला.  उनको जो करना है करें. कोई एक करोड़ का एक रुपए का कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ. यह बीजेपी वाले कहते रहे और दबाव बनाते रहे कि 10000 करोड रुपए का घोटाला हो गया, कोई घोटाला नहीं हुआ आज मुझे वहां से भी समझ में आ गया.

Advertisement

जांच एजेंसी पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान 119 आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में एक राज्यसभा सांसद और 3 विधायक भी शामिल हैं.

Advertisement

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि डिप्टी मनीष सिसोदिया मुक्त रहेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे". केजरीवाल द्वारा साझा की गई वीडियो क्लिप में, मनीष सिसोदिया कहते हैं कि सरकार उन्हें कैद करना चाहती है, लेकिन वह स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के अनुयायी हैं, और जेल जाने से डरते नहीं हैं. 

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष (सिसोदिया) और सत्येंद्र (जैन) आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई. करोड़ों ग़रीबों की दुआएं इनके साथ हैं.''

ये भी पढ़ें- 

CBI मुख्‍यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन, दिल्‍ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

Topics mentioned in this article