केरल: कोझिकोड NIT ने कैंपस में सार्वजनिक रूप से प्यार के इजहार पर लगाया बैन

Valentine Day Celebration Ban: अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) द्वारा बड़े अक्षरों में भेजे गए ई-मेल नोटिस (संचार) में छात्रों को चेतावनी भी दी कि उनकी नीतियों के किसी भी तरह के उल्लंघन के परिणामस्वरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
कोझिकोड:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-कालीकट (NITC) ने संस्थान के अंदर वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर सार्वजनिक रूप से प्यार के इजहार पर बैन लगा दिया है.  NIT ने इस बारे में छात्रों के लिए एक नोटिस भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि यह कई तरीकों से दूसरों को प्रभावित कर सकता है.

अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) द्वारा बड़े अक्षरों में भेजे गए ई-मेल नोटिस (संचार) में छात्रों को चेतावनी भी दी कि उनकी नीतियों के किसी भी तरह के उल्लंघन के परिणामस्वरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

नोटिस में कहा गया है कि पीडीए (सार्वजनिक रूप से प्यार को प्रदर्शित करना) और शैक्षणिक क्षेत्रों, विश्राम कक्षों, खराब रोशनी वाले क्षेत्रों के साथ-साथ एनआईटीसी परिसर में और आसपास कहीं भी निजी गतिविधियों में संलग्न होने से दूसरों को शैक्षिक वातावरण से असहज और विचलित कर सकता है.

ये भी पढ़ें:-

बिल गेट्स को फिर हुआ प्यार - जानें, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर किसके साथ कर रहे डेटिंग

वैलेंटाइन वीक को बनाएं खास, पार्टनर के साथ देखें ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज, सीखें प्यार का नया मतलब

अपनी फरीयाद के लिए राखी सावंत ने पब्लिक के सामने छूए वकील के पैर, एक्ट्रेस ने पति पर लगाए हैं ये गंभीर आरोप

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article