कर्नाटक: 'निर्विरोध' विधान पार्षद चुने गए सात उम्मीदवार, बीजेपी ने सदन में बहुमत हासिल किया

कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Assembly) के द्विवार्षिक चुनाव में सभी सात उम्मीदवारों को शुक्रवार को ''निर्विरोध'' निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आगामी 14 जून को सात मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. 
बेंगलुरु:

कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Assembly) के द्विवार्षिक चुनाव में सभी सात उम्मीदवारों को शुक्रवार को ''निर्विरोध'' निर्वाचित घोषित कर दिया गया.  विधान परिषद चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी तथा कर्नाटक विधानसभा की सचिव एम.के. विशालाक्षी (M.K. Vishalakshi) ने कहा कि इन सात सीट के लिये तीन जून को चुनाव होना था, लेकिन शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन केवल सात उम्मीदवार मैदान में बचे और सभी को ''निर्विरोध'' निर्वाचित घोषित कर दिया गया. 

इन सात में से बीजेपीके चार, कांग्रेस के दो और जद (एस) के एक उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया गया है, जिसके साथ ही उच्च सदन में बीजेपी (BJP) के बहुमत हासिल करने का रास्ता साफ हो गया है.  निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में बीजेपीके उपाध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, पार्टी की राज्य इकाई की सचिव हेमलता नायक तथा एस केशवप्रसाद और अनुसूचित जाति मोर्चे की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. नारायणस्वामी शामिल हैं. 

कांग्रेस की तरफ से बेंगलुरू महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) के पूर्व अध्यक्ष एम. नागराजू यादव और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी अब्दुल जब्बार को निर्वाचित घोषित किया गया है.  वहीं जद(एस) की ओर से पूर्व एमएलसी टी.ए. श्रवण निर्वाचित हुए हैं. 

आगामी 14 जून को सात मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके चलते इन सीट पर चुनाव कराए जाने की जरूरत पड़ी. 

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में फिर गरमाया हिजाब विवाद, मुस्लिम छात्राओं को क्‍लास में बिना हिजाब आने का आदेश

50 फीसदी आबादी की अनदेखी क्यों? कर्नाटक कांग्रेस महासचिव ने महिलाओं को MLC टिकट न देने पर पार्टी को घेरा

Advertisement

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट

इसे भी देखें : कर्नाटक में मलाली मस्जिद को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने हनुमान मंदिर होने का दावा किया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army