जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में संभालेंगे कार्यभार

जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़  9 नवंबर को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे. चंद्रचूड़ सोमवार को देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किये गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़  9 नवंबर को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे. चंद्रचूड़ सोमवार को देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किये गए. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने इसकी जानकारी दी. चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल का रहेगा. वो 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे.  मौजूदा सीजेआई उदय उमेश ललित के 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर सेवानिवृत्त हो जाने के एक दिन बाद 9 नवंबर को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे.

मौजूदा सीजेआई उदय उमेश ललित के 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर सेवानिवृत्त हो जाने के एक दिन बाद नौ नवंबर को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. गौरतलब है कि न्यायमूर्ति ललित का 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल रहा, जबकि सीजेआई के पद पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो वर्षों का होगा. रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘संविधान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए माननीय राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति नौ नवंबर 2022 से प्रभावी होगी.''न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.

ये भी पढ़ें- 

CBI मुख्‍यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन, दिल्‍ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi Bihar Rally: राहुल-तेजस्वी की बिहार में पहली साझा रैली | Bihar Elections 2025 | NDTV
Topics mentioned in this article