पत्रकार तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बंद कमरे में सुनवाई की अर्जी खारिज

रेप मामले में आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. आरोपी ने केस की सुनवाई इन कैमरा यानी कोर्ट के बंद कमरे में हो, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने तरुण तेजपाल की याचिका को खारिज कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की बंद कमरे यानी इन-कैमरा सुनवाई नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका
नई दिल्ली:

रेप मामले में आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. आरोपी ने केस की सुनवाई इन कैमरा यानी कोर्ट के बंद कमरे में हो, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने तरुण तेजपाल की याचिका को खारिज कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की बंद कमरे यानी इन-कैमरा सुनवाई नहीं होगी. कोर्ट ने कहा कि आरोपी के पास ये कहने का अधिकार नहीं है कि सुनवाई बंद कमरे में हो. हम इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने को इच्छुक नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला भी हाईकोर्ट पर छोड़ा कि मामले की सुनवाई फिजिकल हो या फिर वर्चुंअल कोर्ट में होगा. सुनवाई के दौरान CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि क्या कोई आरोपी यह दावा कर सकता है कि सुनवाई बंद कमरे में हो, जबकि पीड़िता ये मांग नहीं करती है. प्रावधान कहता है कि जांच जो ट्रायल तक ले जाती है वह बंद कमरे में होगी. हम उस चरण को पार कर चुके हैं.

तेजपाल की ओर से वरिष्ठ वकील  कपिल सिब्बल ने कहा कि यह एक मीडिया ट्रायल होने जा रहा है, जहां मेरी प्रतिष्ठा दांव पर है. ऐसे में इस मामले की सुनवाई बंद कैमरे में होनी चाहिए. दरअसल, तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की अपील की इन-कैमरा सुनवाई की मांग की थी और कहा था कि मामले की सुनवाई ‘बंद कमरे में हो.

पत्रकार तरुण तेजपाल ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 2013 के रेप मामले में उन्हें बरी करने के खिलाफ गोवा सरकार द्वारा दायर अपील पर ‘ इन कैमरा' में सुनवाई का अनुरोध किया था. जिसे हाईकोर्ट ने 24 नवंबर 2021 को खारिज कर दिया था. तेजपाल की दलील थी कि बरी करने के आदेश के खिलाफ अपील पर पीड़िता की तरह आरोपी की भी पहचान को संरक्षित कर जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-

तमिलनाडु: 7 मेडिकल स्‍टूडेंट निलंबित, वायरल वीडियो में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्‍पीड़न मामले में कार्रवाई

IIT खड़गपुर के छात्र की मौत के मामले में HC का कड़ा रुख, प्रबंधन से रैगिंग को लेकर मांगा जवाब

हैदराबाद के होस्टल में छात्र पर हमले का वीडियो वायरल, 12 आरोपियों में से 8 हिरासत में

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy