झारखंड : भीषण गर्मी से 10वीं के छात्र की मौत, परीक्षा के बाद केंद्र से आया था

झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में राज्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद केंद्र से निकले 16वर्षीय एक दिव्यांग लड़के की कथित तौर पर भीषण गर्मी (scorching heat) से संबंधित जटिलताओं की वजह से मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस और स्कूल के अधिकारी पीड़ित को स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 
हजारीबाग:

झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में राज्य शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद केंद्र से निकले 16वर्षीय एक दिव्यांग लड़के की कथित तौर पर भीषण गर्मी (scorching heat) से संबंधित जटिलताओं की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि राज्य में गत कई दिनों से भीषण गर्मी  पड़ रही है और कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार चला गया है. पुलिस ने बताया कि मृत लड़के का नाम जमाली अख्तर था और वह पवित्र रमजान के महीने में ‘रोजा' रखे हुए था. उन्होंने बताया कि अख्तर शनिवार अपराह्न चार बजकर 30 मिनट पर जैसे ही परीक्षा केंद्र से बाहर आया बेहोश होकर गिर गया.

पुलिस और स्कूल के अधिकारी पीड़ित को तत्काल चौपारण स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर भीषण गर्मी को मौत का कारण मान रहे हैं. बरही के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने बताया कि मृत छात्र पड़ोसी जिले चतरा के खरौनी गांव का रहने वाला था और चौपारण कॉलेज में परीक्षा देने आया था.

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं करने का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें कुछ गलत होने का संदेह नहीं था. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न छोटे के निर्देश पर पीड़ित के शव को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. इस बीच, हजारीबाग के अन्य परीक्षा केंद्रों में भी तीन परीक्षार्थी ‘ भीषण गर्मी'की वजह से बेहोश हो गए. कई अभिभावकों ने झारखंड अकादमिक परिषद (जेएसी) की राज्य में भीषण गर्मी में परीक्षा कराने के फैसले की निंदा की है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप, पंजाब में पारा में मामूली कमी

Weather Alert: अप्रैल में तापमान ने तोड़ा दिल्ली में 72 साल का रिकॉर्ड, आज भी राहत के नहीं आसार, इन राज्यों में बारिश की संभावना

Advertisement

उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी, अगले तीन दिन में हल्की राहत की उम्मीद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi के नबी करीम में दीवार गिरी, 3 की मौत, 4 घायल | NDTV India
Topics mentioned in this article